TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

जिंदा होने के बाद क्यों ट्रेंड हो रही #PoonamPandey, यूजर्स ने बिहार की राजनीति से जोड़े कमेंट

Poonam Pandey Trending on Social Media: सोशल मीडिया पर कई meme वायरल हो रहे हैं। लोग पूनम के बयान को बिहार और झारखंड की राजनीति से जोड़ रहे हैं।

पूनम पांडे
Poonam Pandey Trending on Social Media: पूनम पांडे के जिंदा होने की खबर आने के 24 घंटे बाद भी वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। अब तक #PoonamPandey से करीब 54000 पोस्ट हो चुकी हैं। नेटिजन्स जमकर उनके बारे में बात कर रहे हैं। हालांकि उनकी मौत की खबर झूठी होने और खुद इसकी पूरी प्लानिंग करने की बात पर पूनम को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इस पूरे वाकया पर पूनम ने लाइव आकर कहा कि उन्होंने यह सब सर्वाइकल कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए किया था।

पुलिस कर सकती है पूछताछ

X (पूर्व में ट्विटर) पर नेटिजन्स का कहना है कि पूनम पांडे ने यह सब पब्लिसिटी के लिए किया। लेकिन उनका यह दाव उलटा पड़ गया। बता दें झूठी खबर फैलाने All India Cine Workers Association (AICWA) के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने उनके खिलाफ शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार मुंबई के विखरोली पार्क साइट पुलिस स्टेशन में दी इस शिकायत पर पूनम पांडे पर अपनी मौत का फर्जी स्टंट करने और उन पर एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया गया है।

लटकी गिरफ्तारी की तलवार

बताया जा रहा है कि पुलिस इसके कानूनी एंगल खंगल रही है। हो सकता है जल्द मुंबई पुलिस उनसे पूछताछ करे। इसके अलावा पेशे से वकील अली काशिफ खान देशमुख ने पूनम और उसकी पीआर टीम के खिलाफ IPC  के सेक्शन 417,420, 120बी, 34 के तहत शिकायत दी है। जिससे  पूनम के गिरफ्तार होने का खतरा भी बना हुआ है।

meme बनाए जा रहे, लोग जमकर कर रहे कमेंट 

पूनम पांडे की झूठी मौत की खबर पर सोशल मीडिया पर कई मीम वायरल हो रहे हैं। लोग पूनम के बयान को बिहार और झारखंड की राजनीति से जोड़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि कौन कब क्या कह दे? कौन अपनी बात से मुकर जाए पता नहीं। ये भी पढ़ें: मौत की झूठी खबर फैलाकर बुरी फंसीं Poonam Pandey, मुंबई के थाने में दर्ज हुई शिकायत


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.