Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पंडित ने कराई ऐसी शादी, वीडियो देखकर भड़के लोग, बोले- मंत्रों का मजाक है ये तो

Pandit Ji Wedding Video Viral: फिल्मी गाने गाकर शादी करवाते पंडित जी का वीडियो वायरल है, जिस पर लोगों के खूब कमेंट्स भी आ रहे हैं। कई लोग पंडित जी को ऐसा न करने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ इसे परंपरा का अपमान कह रहे हैं।

पंडित जी का वीडिया वायरल
Pandit Ji Wedding Video Viral: शादी में पंडित का अहम रोल होता है, लेकिन अगर पंडित जी मंत्रोचारण की जगह फिल्मी गाने गाने लगें तो हंसी आना लाजमी है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई पंडितों के वीडियो वायरल हुए, जिसमें शादी के दौरान फिल्मी गाना गा रहे हैं। लोगों ने इन वीडियो पर नाराजगी व्यक्त की है।

शादी कराते पंडित जी वायरल

शादी के दौरान पति और पत्नी को 7 कसमें खानी होती हैं, लेकिन वायरल वीडियो में तो पंडित शादी के दौरान 7 वादे गाना गाकर बता रहे हैं, जिन्हें सुनकर वहां मौजूद लोग हंस रहे हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि शादी एक महत्वपूर्ण और धार्मिक कार्य होता है, इसे कॉमेडी न बनाया जाए।

क्या कह रहे लोग?

दरअसल शादी के दौरान मौज मस्ती करते पंडित जी और दूल्हा-दुल्हन के वीडियो वायरल हुए हैं। ऐसे लग रहा है कि जैसे शादी के दौरान पंडित द्वारा गाना गाने का एक ट्रेंड चल पड़ा है। इस पर लोग नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। X यूजर @divya_gandotra ने लिखा कि शादी विवाह का यह तरीका ठीक नहीं है। पंडित जिस तरह से मंत्रों का मजाक उड़ा रहे हैं, बेहद शर्मनाक है। ऐसा लगता है, जैसे वह शास्त्रों में पारंगत नहीं हैं या केवल वायरल होने के लिए यह सब कर रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब सबको फेमस होना है, इसके लिए चाहे खुद का और धर्म का ही मजाक क्यों न उड़ाना पड़े? यह भी पढ़ें : आर्केस्ट्रा में डांसर ने पैसे लेने के लिए लगाया गजब का जुगाड़, लोग बोले- और कितना विकास चाहिए? एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों ने ही परम्पराओं का मजाक बनाया हुआ है। एक यूजर ने लिखा कि यह आधुनिक युग के पंडित हैं और काफी अपडेटेड हैं। एक यूजर ने लिखा कि अपने ही हाथों अपने धर्म का मजाक बनाना इसको ही कहा जाता है। बाद में दूसरों पर धर्म का मजाक करने और बदनाम करने का आरोप लगाएंगे।


Topics:

---विज्ञापन---