---विज्ञापन---

बिना हाथ पैर वाले शख्स के लिए PM मोदी ने बजाईं तालियां, गूंज उठा राष्ट्रपति भवन

Padma Shri To Man Who Lost Arms And Legs: हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 132 लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक बिना हाथ-पैर वाले व्यक्ति को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके बाद पूरा राष्ट्रपति भवन तालियों की आवाज से गूंज उठा।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: May 10, 2024 15:33
Share :
Padmashri to divyang social worker Dr KS Rajanna
Padmashri to divyang social worker Dr KS Rajanna

Padmashri to divyang social worker Dr KS Rajanna: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को पद्मश्री पुरस्कार के लिए जैसे ही बुलाया गया तो पूरा राष्ट्रपति भवन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और कई सारे गणमान्य व्यक्ति इस वीडियो में देखे जा सकते हैं। शख्स का नाम डॉ. केसी राजन्ना है और उनके हाथ-पैर नहीं हैं।

कैसे गंवा बैठे हाथ-पैर?

राजन्ना जब 11 महीने के थे तब उन्हें पोलियो की वजह से हाथ और पैर गंवाने पड़े। जब राष्ट्रपति की ओर से वह पद्म पुरस्कार लेने आगे बढ़ रहे थे तो उनकी आंखों में चमक और इतना बड़ा सम्मान पाने की खुशी दिख रही थी। गर्व से सीना चौड़ा करके और बाद में झुककर उन्होंने पीएम मोदी और बाकी सबको आभार भी व्यक्त किया।

---विज्ञापन---

पुरस्कार लेने से पहले वह पीएम मोदी के पास गए और पीएम ने उनका हाथ पकड़ लिया। राजन्ना ने राष्ट्रपति के सामने शीश भी झुकाया। जब उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया जा रहा था तो पूरे हॉल में शायद ही कोई होगा जो उनकी इस उपलब्धि पर गर्व ना कर रहा हो।

सम्मानित होने पर कही बड़ी बात

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है। कई लोगों की आंखों में पानी है तो कई के यह देखकर रौंगटे खड़े हो गए। यूजर्स वीडियो पर कमेंट करके राजांना के हौंसले की खूब सराहना कर रहे हैं। राजन्ना ने इस मौके पर कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए चीनी खाने जितना मीठा है लेकिन यह सिर्फ एक पुरस्कार बनकर नहीं रहना चाहिए। इससे उन्हें अपने सामाजिक कार्यों में और मदद मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि वे सिर्फ सहानुभूति नहीं चाहते बल्कि अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने का अवसर भी चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Bail पर आया सोशल मीडिया रिएक्शन, यूजर्स ने शेयर किए मीम

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: May 10, 2024 03:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें