Trendingind vs zimAstrologySuccess StoryAaj Ka RashifalHathras StampedeAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3sarkari naukari

---विज्ञापन---

Online Order Delivery Mistake: ऑर्डर किया था दूध, आया कुछ ऐसा कि देख खराब हो जाएगा मन

Online Order Delivery Mistake: दूध की जगह गलत सामान भेजने पर ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी मॉरिसन ने ग्राहक को पैसे रिफंड करने की बात कही है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 18, 2023 12:48
Share :

Online Order Delivery Mistake: आजकल ऑनलाइन ऑर्डर कर सामान मंगाने का चलन बढ़ गया है। हम हर जरूरी सामान को ऑनलाइन ऑर्डर कर कुछ ही समय पर डिलीवरी पा जाते हैं। हालांकि कई बार इसमें गड़बड़ी हो जाती है। हाल ही में एक खबर सामने आई है कि एक शख्स ने जब अपने लिए दूध ऑर्डर किया तो उसे ऐसा सामान डिलीवर कर दिया गया, जिसे देखने के बाद आपका भी मन खराब हो जाएगा।

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूके के एक शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी मॉरिसन से दूध का ऑर्डर किया था। जब उन्हें डिलीवरी मिली तो सामान में दूध की बोतल तो थी लेकिन उसमें एक अजीब सा पानी जैसा पदार्थ भरा हुआ था। पदार्थ का रंग हल्का पीला था। ऑर्डर करने वाले शख्स एडम बेल ने कंपनी से इसकी शिकायत की।

एडम बेल ने कंपनी को बताया था कि मेरे ऑर्डर के विपरीत एक यूरीन से भरी बोतल भेज दी गई है। उन्होंने ने कहा कि अगर इसका रिफंड मिल जाए तो अच्छा होगा। एडम बेल ने बताया कि उनकी पत्नी नर्स है और उसने बताया कि यह यूरीन ही था। सोशल मीडिया पर एडम पर का यह पोस्ट वायरल हो गया तो कंपनी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कंपनी ने वायरल पोस्ट और एडम की शिकायत को संज्ञान में लिया और जवाब देते हुए कहा कि यह वाकई एक गंभीर मामला है। हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम इसकी जांच करवा रहे हैं। हम ग्राहक के साथ संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उन्हें रिफंड किया जा सके।

एडम द्वारा शेयर की गई फोटो में देखा जा सकता है कि दूध की बोतल में पीला पदार्थ भरा हुआ है। हालांकि बोतल दूध की ही है लेकिन उसमें भरा सामान अलग है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है कि डिलीवरी बॉय ने शरारत की हो। हालांकि इस प्रकरण में गलती किसकी है, यह अभी तक सामने नहीं आया है।

First published on: Dec 18, 2023 12:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version