Nitish Kumar- Tejashwi yadav Viral Photo : बिहार सीएम नीतीश कुमार खूब चर्चा में है। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर उन्हीं की चर्चा हो रही है। नीतीश कुमार की जरूरत भाजपा को भी है और INDIA गठबंधन को भी। इसी बीच अब नीतीश कुमार जब पटना से निकले तो उनके साथ इंडिया गठबंधन के नेता और नीतीश के पूर्व सहयोगी तेजस्वी याद भी उसी फ्लाइट में थे। सामने आए फोटो में दोनों आगे पीछे बैठे दिखाई दिए लेकिन बाद में एक तस्वीर आई, जिसने सबको चौंका दिया।
फ्लाइट में बैठे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की तस्वीर सामने आई, जिसमें दोनों आगे पीछे बैठे हुए थे। फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए लेकिन कुछ देर बाद एक और फोटो वायरल हुई, जिसमें दोनों नेता अगल-बगल बैठे दिखाई दिए। ऐसे में चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया।
अब लोगों के मन में सवाल है कि दोनों के बीच क्या बात हुई होगी? बगल में बैठे तेजस्वी से नीतीश कुमार ने जरूर कोई बात की होगी, क्या सरकार बनाने को लेकर कोई चर्चा हुई है? इसका जवाब शायद अभी किसी के पास नहीं है और ना ही ये दोनों नेता इस पर कुछ बोल रहे हैं।
अब फ्लाइट में साथ बैठे दिखे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव
---विज्ञापन---◆ क्या होने की संभावना है ?
Tejashwi Yadav | #TejashwiYadav | Nitish Kumar | #NitishKumar | JDU | #JDU pic.twitter.com/CGQeOj0iTT
— News24 (@news24tvchannel) June 5, 2024
सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार और तेजस्वी की फोटो खूब वायरल हो रही है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच डील हो गई है और अब नीतीश जी बस NDA के साथ होने का दिखावा कर रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि डील के साथ-साथ सब कुछ होगा। जनता को इंडिया पसंद है और नीतीश जी को भी इंडिया में ही आना है। जो इज्जत नीतीश जी को इंडिया में मिलेगी, वो कही नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें : “नीतीश बाबू जल्दी वापस आओ”, कांग्रेस मुख्यालय में लगे नारे, वीडियो वायरल
बता दें कि NDA को बहुमत मिल गया है लेकिन नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के समर्थन के बिना सरकार बन पानी संभव नहीं है। ऐसे में इन दोनों की खूब चर्चा है। INDIA गठबंधन भी इन्हीं दोनों नेताओं को साधने में लगी हुई है।