---विज्ञापन---

देश के हर सांसद को देखनी और सुननी चाहिए न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की MP की स्पीच, वीडियो वायरल

Viral Video Zealand Politician: सांसद माईपी-क्लार्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसकी खूब तारीफ भी हो रही है।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Apr 24, 2024 17:40
Share :

Viral Video Zealand Politician: न्यूजीलैंड की राजनीति में नई ऊर्जा के साथ उभरी युवा नेता हाना-राविती माईपी-क्लार्क के जोरदार भाषण ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। माईपी-क्लार्क की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिचय कराने वाले इस भाषण में उन्होंने देश की नए पीढ़ी के लिए अपनी आवाज बुलंद की है। देश के हर सांसद को यह स्पीच देखनी और सुननी चाहिए।

21 साल की युवा सांसद ने अपने भाषण में अपनी मौजूदगी को सामंजस्यपूर्णता से जोड़कर अपने मतदाताओं से किए गए वादे को याद दिलाया। उन्होंने तामारिकी माओरी के लिए भी आवाज बुलंद की। सांसद की स्पीच ने समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों को मिलकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। उनका सन्देश- कभी भी फिट न हों, आप बिल्कुल फिट हैं। सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/Enezator/status/1743003735112962184?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1743003735112962184%7Ctwgr%5Ee864921c87757a9fc39aad091e5d9c7379d23587%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ndtv.com%2Fworld-news%2Fvideo-of-new-zealand-politicians-powerful-speech-goes-viral-4804409

नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक

माईपी-क्लार्क ने अपने स्थानीय समुदाय के लिए कार्य करने का संकल्प भी लिया है। सांसद माओरी सामुदायिक उद्यान चलाती हैं और बच्चों को समुदाय के चंद्र कैलेंडर के अनुसार, बागवानी के बारे में जानकारी देती हैं। उनका संवेदनशील स्वभाव ही उनकी पहचान है। वह नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक भी हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: चार साल का बच्चा अपनी सहपाठी को दे आया सोने के बिस्किट

सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर्स

माईपी-क्लार्क की स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद उनके जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा है। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं। माईपी-क्लार्क ने अपने भाषण में जागरूकता फैलाई है और देश के नागरिकों को साझा कर्मचारी बनने के लिए प्रेरित किया है, ताकि समृद्धि और सामाजिक समानता की दिशा में एक नया कदम उठा जा सके।

(https://www.almostthererescue.org)

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

Edited By

rahul solanki

First published on: Jan 05, 2024 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें