---विज्ञापन---

इंस्टाग्राम पर पनपा प्यार तो छोड़ा बिहार, हिंदू की मोहब्बत में मीनाक्षी बनी नसीमा

Instagram Love Bihar To Bareilly : इंस्टाग्राम पर बरेली के लड़के से बिहार की लड़की को प्रेम हुआ और वह शादी करने के बिहार से बरेली आ गई। अब इस शादी की खूब चर्चा हो रही है। कपल ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 16, 2024 18:32
Share :
Instagram Love girl reached Bareilly from Bihar
शादी करते नसीमा और मुकेश

Instagram Love Bihar To Bareilly:सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती और फिर प्यार की कई कहानियां आपने सुनी होंगी। सोशल मीडिया के जरिए परवान चढ़े प्यार के लिए लोग एक देश से दूसरे देश तक पहुंच गए। अब एक लड़की बिहार से चलकर बरेली पहुंच गई और नसीमा से मीनाक्षी बन गई।

बिहार के पूर्णिया जिले की रहने वाली नसीमा खातून को शादी के बाद से ही ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे। नसीमा ने बच्ची को जन्म दिया तो उस पर अत्याचार और बढ़ गया। पति ने तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद नसीमा अकेली पड़ गई। इसी बीच इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती महेश नाम के एक शख्स से हुई।

---विज्ञापन---

Instagram Love

महेश से शादी करने के लिए नसीमा बिहार से बरेली आ गईं और धर्म परिवर्तन कर मीनाक्षी बन गई। इसके बाद दोनों एक मंदिर पहुंचे और शुद्धिकरण के बाद शादी की। हिन्दू रीति रिवाज से दोनों की शादी हुई। अब इंस्टाग्राम के जरिए हुई दोस्ती और शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है।

---विज्ञापन---

अब दोनों ने नसीमा के परिवार वालों से ऑनर किलिंग की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की है। नसीमा ने कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है। मुस्लिम आक्रांताओं के डर से उनके पूर्वज मुस्लिम बन गए थे लेकिन उनकी आस्था हिन्दू धर्म में ही है।

यह भी पढ़ें : सबसे ज्यादा ‘डिलीट’ किया जाने वाला ऐप बना Instagram ; Elon Musk ने दिया ये रिएक्शन

नसीमा ने बताया कि वह अपने पति के पास वापस जाना चाहती थी लेकिन जब बात शुरू हुई तो पहले हलाला करने की बात कही गई। नसीमा ने इससे इंकार कर दिया और इसी बीच उनकी दोस्ती महेश नाम के शख्स से हुई। महेश और मीनाक्षी के बीच दोस्ती हुई और फिर दोनों का प्यार परवान चढ़ गया। अब दोनों ने शादी कर ली है। इस शादी की चर्चा खूब हो रही है।

 

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 16, 2024 06:32 PM
संबंधित खबरें