एक दिल को छू लेने वाला वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एयर होस्टेस मां का अपने बच्चे का फ्लाइट में स्वागत करते नजर आ रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्यारा सा बच्चा केबिन क्रू को अपना बोर्डिंग पास देता हुआ दिखाई देता है। सबसे खास बात ये है कि वो केबिन क्रू उस बच्चे कि मां होती है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट में सारे यात्री एंट्री ले रहे होते है, तभी अचानक से एक छोटे बच्चे की एंट्री लेता है और केबिन क्रू को अपना बोर्डिंग पास दे देता है। जिस एयर होस्टेस ने बच्चे का वेलकम किया वो कोई और नहीं उसकी मां होती है, उसके बाद मां ने अपने बच्चे को गले लगा लिया।
[embed]http://%20
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि ‘मैंने अब तक के सबसे बड़े वीआईपी बोर्डिंग का आनंद लिया और वापस दुबई के लिए उड़ान भरी।’ इस वीडियो को इंस्टाग्राम flygirl_trigirl नाम के एकाउंट से शेयर किया गया है। ब तक 11 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं यूजर्स मां-बेटे के इस क्यूट से वीडियो पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं।