---विज्ञापन---

एलन मस्क बोले-सब बंद हो जाए पर X चलता रहेगा, Microsoft Global Outage पर मीम्स वायरल

Microsoft Global Outage : माइक्रोसॉफ्ट में तकनीकी दिक्कत आने से बैंक, ऑफिस, एयरलाइन्स समेत तमाम क्षेत्रों की कंपनियों पर इसका असर पड़ा है। X के CEO एलन मस्क ने इस पर प्रतिक्रिया दी है, सोशल मीडिया पर मीम्स की बढ़ आई हुई है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jul 19, 2024 15:31
Share :

Microsoft Global Outage :दुनिया भर में Microsoft Windows 10 कंप्यूटर में गड़बड़ी हो रही है। इससे दुनियाभर में सर्विसेस प्रभावित हुई है। दुनिया भर में कई कंपनियों, बैंकों और सरकारी ऑफिस में काम ठप हो गया है या प्रभावित हुआ है। तमाम एयरलाइन्स भी अपने पैसेंजर्स को इसके प्रभाव के बारे में जानकारी दे रही हैं। वहीं माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से कहा गया है कि ये समस्या हाल ही में आए क्राउडस्ट्राइक अपडेट के कारण हो रही है।

मिक्रोसॉफ़्ट में समस्या आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह मामला ट्रेंड करने लगा। वहीं इस ट्रेंड पर खुद X के CEO एलन मस्क ने भी प्रतिक्रिया दी है। X पर एक यूजर ने पोस्ट किया कि सबकुछ बंद हो जाएगा लेकिन ये ऐप (X) चलता रहेगा। इस पर एलन मस्क ने इस हंसने वाली इमोजी शेयर की है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट में आई समस्या के कारण मैकडॉनल्ड्स कॉर्प, यूनाइटेड एयरलाइंस होल्डिंग्स इंक और लंदन स्टॉक एक्सचेंज जैसी कंपनियों में रुकावट पैदा हुई है। इस समय का जापान, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका की फर्मों पर भी इसका असर पड़ा। इसके बाद अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा एयरलाइंस और यूनाइटेड एयरलाइंस सहित प्रमुख अमेरिकी एयरलाइनों ने संचार संबंधी समस्याओं के कारण अपनी उड़ानें रोक दीं। फ्रंटियर एयरलाइंस, एलीगेंट और सनकंट्री ने जानकरी दी है कि वह सामान्य परिचालन फिर से शुरू कर रहा है।

यह भी पढ़ें : झूल रहे शख्स को नीचे पटकने वाले बकरे का वीडियो वायरल, अब तक देख चुके 6 करोड़ लोग

 

First published on: Jul 19, 2024 03:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें