---विज्ञापन---

एक शख्स की दोनों पत्नियों की एक साथ मौत, आसमानी बिजली से आईं करंट की चपेट में

Two died due to lightning : मध्य प्रदेश में कुदरत का कहकर चर्चा का विषय बना हुआ है, एक ही शख्स की दो पत्नियों की मौत से हड़कंप मच गया है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Oct 17, 2024 14:34
Share :

Two died due to lightning : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में कुदरत का अजीब कहर देखने को मिला है। यहां कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया कि एक ही शख्स की दो पत्नियों की मौत हो गई। इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान है। दोनों घर में मौजूद थीं और वहीं पर दोनों की मौत आ गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मामला खरगोन जिले के झिरन्या क्षेत्र के रुंदा गांव का बताया जा रहा है। रेशला नाम के एक व्यक्ति की दो पत्नियां थीं। एक का नाम जीका बाई (35 वर्ष) और दूसरी का नाम सुखमा बाई (36 वर्ष) था। दोनों अपने घर की आंगन में खड़ी थीं और झमाझम बारिश हो रही थी। इसी दौरान आसमान से मौत उनकी तरफ आई और दोनों मौके पर खत्म हो गई।

---विज्ञापन---

बारिश के दौरान दोनों घर के आंगन में खड़ी थीं, तभी अचानक बिजली गिर गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी सुनते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई। परिवार में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि सुखमा बाई के चार बच्चे हैं – दो बेटे और दो बेटियां। जीका बाई निःसंतान थीं।

यह भी पढ़ें : क्यों लगी थी कानून की देवी की आंखों पर पट्टी? अब कानून ‘अंधा’ नहीं रहा!

---विज्ञापन---

पुलिस ने बताया कि बारिश के दौरान दोनों घर के आंगन में खड़ी थीं, इसी दौरान आसमानी बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया गया है। वहीं इस घटना को सुनने के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं और अजीब घटना की चर्चा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बाप के हत्यारे को पकड़ने के लिए बेटी ने पहनी पुलिस की वर्दी, 25 साल बाद खुद किया ‘इंसाफ’!

झिरन्या क्षेत्र के रुंदा गांव महाराष्ट्र सीमा से सटा हुआ है। ये जगह जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूरी पर है। एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत से हर कोई हैरान है और दुःख जता रहा है।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Oct 17, 2024 02:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें