---विज्ञापन---

मगरमच्छ के मुंह से बचा ली कुत्ते की जान पर नहीं निकला मुंह से सिगार; देखिए वीडियो

Crocodile Viral Video : वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कुत्ते को लेकर पानी में जा चुके मगरमच्छ को खोजकर, कुत्ते की जान बचा ली। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 5, 2024 16:20
Share :
Crocodile Viral Video
मगरमच्छ को पानी से खींच लाया शख्स

Crocodile Viral Video : मगरमच्छ के मुंह से निवाला छीनना, लगभग नामुमकिन होता है लेकिन इंसान ऐसा भी कर सकता है। कहते हैं कि अगर निवाला मगरमच्छ के मुंह तक पहुंच जाए तो उसे निकाल पाना बेहद मुश्किल है। एक शख्स अपना निवाला लेकर पानी में जा चुके मगरमच्छ को दबोच लिया और खींचकर किनारे ले आया। इसके बाद मुंह से निवाला छीनकर कुत्ते की जान बचा ली।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पानी में घुसा हुआ है और कुछ खोजने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच वह पानी में से एक मगरमच्छ को उठाता है और थोड़ा किनारे लेकर आता है। मगरमच्छ के मुंह में एक कुत्ता दिखाई दे रहा है। दरअसल शख्स अपने कुत्ते को बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गया।

---विज्ञापन---

शख्स मगरमच्छ को खींचकर बाहर ले आया और उसके मुंह से कुत्ते को बचा लिया। इसके बाद उसने मगरमच्छ को छोड़ दिया। बताया गया कि मगरमच्छ, खेल रहे कुत्ते को लेकर पानी में चला गया, जैसे इसकी जानकारी कुत्ते के मालिक को लगी। वह मगरमच्छ को खोजने पानी में कूद पड़ा और कैसे कुत्ते की जान बचाई, वीडियो में देख सकते हैं।

हालांकि मगरमच्छ छोटा था, इसलिए शख्स उसे खींचकर बाहर भी ले आया और कुत्ते को बचा भी लिया। इस दौरान शख्स के मुंह में शिकार भी था। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक ने लिखा इस शख्स ने कुत्ते की जान भी बचा ली लेकिन उसके मुंह से शिगार नहीं निकला।

यह भी पढ़ें : बनारस में आंटी ने दिखाई ‘भारत की खूबसूरती’, रोने लगी विदेशी महिला; वायरल हो रहा वीडियो

एक ने लिखा कि या तो सच है कि ये बहादुरी सबके पास नहीं है। अधिकतर लोग अपने कुत्तों को बचाने के लिए इस तरह की बहादुरी नहीं दिखा पाएंगे। एक ने लिखा कि ये कैमरा सेटअप लगाकर कुत्ते को बचाने गया, यह बहुत शर्मिंदगी वाली बात है। एक ने लिखा कि फ्लोरिडा में ये कोई बड़ी बात नहीं है, यहां के लोग बड़े साहसी होते हैं। एक ने लिखा कि भाई मगरमच्छ के मुंह से निवाला निकालना इतना भी आसान नहीं है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 05, 2024 04:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें