Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

एक का हाथ टूटा, दूसरा का पैर फिर इस जुगाड़ से चलाई कार, लोग बोले- आखों से आ गए आंसू

Funny Car Driving Viral Video : एक शख्स का हाथ टूटा था तो दूसरे का पैर, फिर इस जुगाड़ से दोनों ने कार चलाई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है, देखिए वीडियो

टूटे हाथ के साथ शख्स ने चलाई कार
Funny Car Driving Viral Video: सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो हमें हैरान कर देते हैं। कुछ वीडियो तो जानबूझकर रिकॉर्ड किए जाते हैं तो कुछ घटनाएं ऐसी हो ही जाती है, जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों को हंसी आ रही है और लोग कह रहे हैं कि ये दोस्ती कभी ना टूटे। में एक कार को सड़क पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है। कार में दो लोग सवार हैं। कार चला रहे शख्स का एक हाथ टूटा हुआ है। सोचने वाली बात ये है कि टूटे हाथ के साथ यह शख्स कार कैसे चला रहा है? हैंडल तो संभाल सकता है लेकिन गियर कैसे बदल रहा होगा। इसका भी जवाब इसी वीडियो में है और अगले हिस्से में जो दिखा वो वाकई हंसने पर मजबूर कर देगा। दरअसल जब भी गियर बदलना होता था तो ड्राइविंग सीट के बगल में बैठा शख्स मदद करता था, जिसका पैर टूटा हुआ दिखाई दे रहा है। इस तरह एक का हाथ टूटा है जो गियर नहीं लगा सकता तो दूसरे का पैर टूटा हुआ है जो ब्रेक नहीं लगा सकता, लेकिन दोनों मिलकर कार चलाने में कामयाब हो गए। सोशल मीडिया पर इस दोस्ती पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं एक ने लिखा कि इस वीडियो को देखने के बाद हंसी नहीं रुक रही है। कैसे-कैसे लोग हैं भाई इस धरती पर। एक ने लिखा कि दोस्ती की यही खूबसूरती है। एक ने लिखा कि वीडियो देखकर तो मैं परेशान हो गया था लेकिन आवाज सुनकर मेरी हंसी नहीं रुकी। एक अन्य ने लिखा कि इसे ही कहते हैं टीम वर्क। यह भी पढ़ें : प्लेटफॉर्म पर गिरा बच्चा पर नहीं रुका लड़की का डांस, वीडियो पर भड़के लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर md_monsur.in_ नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो को साढ़े चार मिलियन से अधिक लोगों ने लाइक किया है जबकि साढ़े 6 मिलियन से अधिक लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो को 78 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है।


Topics:

---विज्ञापन---