ChatGPT : AI का उपयोग लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ लोग इसका सही तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं और काम को आसान बना रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग मिसयूज कर रहे हैं। इसी बीच एक शख्स ने यह दावा कर हैरान कर दिया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ChatGPT ने गंभीर बीमारी होने के बाद उसकी जान बचा ली है। आइये जानते हैं कि आखिर कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ChatGPT से शख्स की जान बच गई।
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा कि ChatGPT ने मेरी जान बचाई। लगभग एक सप्ताह पहले मैंने कसरत करने का फैसला किया। हालांकि इसके बाद मुझे ऐसा महसूस होने लगा कि जैसे किसी से टकरा गया हूं और मैं बीमार महसूस कर रहा था। मैंने केवल कुछ पुशअप, स्क्वैट्स और प्लैंक ही किए थे लेकिन कुछ ज्यादा कॉफी पी लिया था।
शख्स ने बताया कि वह दो दिन तक ठीक नहीं हो पाया और बीमार महसूस करता रहा। इसके बाद उसने अपनी परेशानी के अनुसार यह जांच करने की कोशिश की कि आखिर ये किस बीमारी के लक्षण हैं? इसके लिए उसने ChatGPT की मदद ली। जब शख्स ने ChatGPT को समस्या बताई तो वह हैरान रह गया क्योंकि उसे तुरंत अस्पताल जाने की सलाह मिली।
ChatGPT saved my life
byu/Ananymous717 inChatGPT---विज्ञापन---
ChatGPT से जवाब आया कि शख्स को “रैबडोमायोलिसिस” से ग्रसित है। इसके बाद शख्स ने कुछ और जानकारी एकत्रित की तो उसे पता चला कि चैटबॉट सही था। इसके बाद जब वह अस्पताल गया तो जांच में पता चला कि उसे गंभीर रैबडोमायोलिसिस रोग हो गया है। यह बीमारी तब होती है जब मांसपेशियां तेजी से टूटने लगती हैं और प्रोटीन आपके गुर्दों में रुकावट पैदा करता है। इस तरह शख्स ने कहा कि मुझे डॉक्टर से पहले पता चल गया कि मुझे किस तरह की और क्या बीमारी है।
यह भी पढ़ें : 19 बच्चों की मां… बिजनेस के साथ पूरी की डॉक्टरेट की डिग्री, जानिए कौन हैं हम्दा अल रुवैली?
इसके बाद शख्स ने ChatGPT की जमकर तारीफ की है। वह इस बात से बेहद प्रभावित है कि ChatGPT कितना एडवांस हो गया है। उसने कहा कि मैंने ChatGPT द्वारा लोगों की जान बचाने की कहानियां देखी हैं लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं भी उनमें से एक बन जाऊंगा। धन्यवाद, ChatGPT।