Weird News : क्या आपको लोग कमजोर समझते हैं? क्या आपको किसी लड़की के सामने हीरो बनकर इम्प्रेस करना है तो किराए गुंडा मिल रहा है। आप उसका उपयोग करने अपनी गर्लफ्रेंड, पत्नी या दोस्तों के सामने हीरो बन सकते हैं। चौंक गए ना? पूरी खबर पढ़ने के बाद आपको और भी हैरानी होगी कि जिन चीजों को आप फिल्मों या सीरियल में देखते आ रहे हैं, वो अब सच में हो रहे हैं।
मलेशिया का रहने वाला 28 साल का शाजली सुलेमान किराए पर गुंडा या विलेन बनता है। वह ऐसे लोगों की मदद करता है जो अपने जीवनसाथी के सामने हीरो बनने की इच्छा रखते हैं। ऐसे में वह किराए पर खलनायक की भूमिका निभाता है। उसने ग्राहक खोजने के लिए सोशल मीडिया पर जब अपनी बात रखी तो सब चौंक गए।
खलनायक बनकर करता है लोगों की मदद
सुलेमान ने लिखा, "क्या आप अपने साथी की इस सोच से थक चुके हैं कि आप कमजोर हैं? उचित शुल्क पर, मैं उन्हें गलत साबित करने में आपकी मदद कर सकता हूं।" उन्होंने कहा कि ग्राहकों को बस समय और स्थान बताना होता था और वह उनके साथी को "परेशान" करने के लिए वहां पहुंच जाएंगे, इसके बाद आप उसे सबक सिखाकर अपने साथी के सामने हीरो बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें : 4, 5 नहीं बल्कि ये है “10 स्टार” होटल, जानें कितना है एक रात रुकने का किराया
कैसे आया किराए पर खलनायक बनने का ख्याल?
सुलेमान ने खुद को खलनायक और खतरनाक दिखाने के लिए बिखरे हुए बालों और सिगरेट के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। सुलेमान का कहना है कि कई लोगों का कहना है कि वह किसी गिरोह के सदस्य जैसे दिखते हैं, इसलिए उन्होंने इसका फायदा उठाने की कोशिश की और उनके दिमाग में किराए पर खलनायक बनने का विचार आया।
यह भी पढ़ें : फेमस Actress का भयानक एक्सीडेंट; पूरे पैर पर लगा प्लास्टर, तस्वीरें देख फैंस हैरान
सुलेमान खलनायक बनने के लिए कथित तौर पर 22 अमेरिकी डॉलर (लगभग दो हजार) रुपये लेता है। इसके साथ ही सुलेमान का कहना है कि अगर उन्हें बाजार में बुलाया जाएगा या दूर जाना पड़ेगा तो इसका पैसा अलग से लगेगा। सलमान का कहना है कि वह पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए काम कर सकते हैं। वह कई लोगों की मदद कर चुके हैं। हालांकि सुलेमान ने यह नहीं बताया कि अब तक उन्हें कितने लोगों ने किराये पर बुलाया।