---विज्ञापन---

Friendship Day Special Cake Recipe: फ्रेंडशिप डे पार्टी के लिए डेजर्ट में बनाएं डिलीशियस एगलेस ट्रफल केक, जानें 30 मिनट रेसिपी

नई दिल्ली: आज 7 अगस्त 2022 को विश्वभर में फ्रेंडशिप डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन हर कोई अपने अजीज दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की बधाई देते हैं और उनको फ्रेंडशिप डे बैंड पहनाते हैं। लेकिन कोई भी सेलिब्रेशन बिना मीठे के अधूरा ही होता है। ऐसे में आज हम […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Aug 7, 2022 12:56
Share :

नई दिल्ली: आज 7 अगस्त 2022 को विश्वभर में फ्रेंडशिप डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन हर कोई अपने अजीज दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की बधाई देते हैं और उनको फ्रेंडशिप डे बैंड पहनाते हैं। लेकिन कोई भी सेलिब्रेशन बिना मीठे के अधूरा ही होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए एगलेस ट्रफल केक बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। अगर आप चॉकलेट लवर्स हैं तो ये मजेदार डिश आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। साथ ही अगर आप घर पर फ्रेंडशिप डे पार्टी रख रहे हैं तो भी ये एक बेस्ट विकल्प है। चॉकलेट पूरे दिन आपके दिन और मूड को खुशनुमा बनाए रखने में मददगार साबित होती है। ये स्वाद में बहुत लजीज होता है और इनको बनाने में भी कम समय लगता है, तो चलिए जानते हैं एगलेस ट्रफल केक बनाने की रेसिपी-

एगलेस ट्रफल केक बनाने की सामग्री-
स्पन्ज के लिए-
-तेल 150 मिली
-चीनी 275 ग्राम
-मिल्क मेड 185 ग्राम
-दही 375 ग्राम
-मैदा 375 ग्राम
-बेकिंग सोडा 9 ग्राम
-बेकिंग पाउडर 9 ग्राम
शुगर सीरप के लिए-
-चीनी 200 ग्राम
-पानी 200 मिली
ट्रफल के लिए-
-डार्क चॉकलेट 500 ग्राम
-फ्रेश क्रीम 250 ग्राम
-गार्निशिंग के लिए ड्राई फ्रूट्स

---विज्ञापन---

एगलेस ट्रफल केक बनाने की रेसिपी-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में तेल को छोड़कर बाकी की सारी सामग्री डालें।
फिर आप इनको अच्छी तरह से फेंटकर मिला लें।
इसके बाद आप आखिर में इसमें तेल डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
फिर आप ओवन का सांचा लेकर अच्छी तरह से बटर से ग्रीस कर लें।
इसके बाद आप इस बैटर को सांचे में डालें।
फिर आप इसको 180 डिग्री पर करीब 35-40 मिनट तक बेक करें।
इसके बाद आप इसको ठंडा होने के लिए थोड़ी देर छोड़ दें।
फिर आप एक बाउल में डार्क चॉकलेट को काटकर रखें।
इसके बाद आप एक सॉसपैन में क्रीम डालकर उबाल लें।
फिर आप इस क्रीम को चॉकलेट के ऊपर डालें और चॉकलेट के पिघलने तक अच्छे से मिला लें।
इसके बाद आप ठंडे हो चुके स्पन्ज को तीन हिस्सों में काट लें।
फिर आप केक की सारी लेयर्स पर शुगर सीरप लगाएं।
इसके बाद आप आखिर में केक के ऊपरी भाग और किनारों को ट्रफल से कवर कर दें।
फिर आप ट्रफल को सेट होने के लिए थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दें।
इसके बाद आप आखिर में ट्रफल को पिघला कर केक के ऊपर डाल दें और फ्रिज में रख दें।
अब आपका लजीज एगलेस ट्रफल केक बनकर तैयार हो चुका है।
फिर आप इसको ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके ठंडा-ठंडा सर्व करें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Attri

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Aug 07, 2022 12:46 PM
संबंधित खबरें