---विज्ञापन---

Madhuri Dixit Video: माधुरी के ठुमकों को देख हर एक आशिक हुआ घायल! 55 साल की उम्र में भी जलवा बरकरार

Madhuri Dixit Video: माधुरी दीक्षित किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनका जलवा 80 के दशक से लेकर अभी तक कायम है। आज इंटरनेट के जमाने में ढेरों वीडियो वायरल होते हैं। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म का फायदा आम लोग उठाते हैं और हर कुछ दिनों में नए-नए ट्रेंड पर वीडियो बनाते हैं। हालांकि, […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 20, 2023 14:58
Share :

Madhuri Dixit Video: माधुरी दीक्षित किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनका जलवा 80 के दशक से लेकर अभी तक कायम है। आज इंटरनेट के जमाने में ढेरों वीडियो वायरल होते हैं। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म का फायदा आम लोग उठाते हैं और हर कुछ दिनों में नए-नए ट्रेंड पर वीडियो बनाते हैं। हालांकि, यहां खास बात यह है कि बड़े पर्दे के लोग भी इंस्टाग्राम जैसी जगहों पर वीडियो बनाते हैं, जो काफी वायरल हो जाते हैं। इसी में बड़ा नाम बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी का भी है। पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि माधुरी जो कि अपने डांस के लिए ही जानी जाती रही हैं, वे आए दिन किसी ना किसी ट्रेंड पर जबरदस्त वीडियो बनाकर अपने फैंस को खुश करती रहती हैं। अब ऐसे से दिखा कि उनका एक वीडियो youtube पर भी काफी वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने जो ड्रेस पहनी है, उसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं।

माधुरी दीक्षित इस वीडियो में ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर जलवा बिखेर रही हैं। वीडियो की शुरुआत से ही उन्होंने लोगों को अपने साथ ऐसा बांधा कि कोई एक सेकेंड को भी नजरें ना हटा पाए। माधुरी ने पहले तो अपना चेहरा ही नहीं दिखाया। सिर्फ अदाओं से ही लोगों का दिल जीता। हालांकि, इसके बाद जैसे ही माधुरी पलटी तो कयामत आ गई। उनके एक्सप्रेशन ऐसे थे, जिसे देख उनका हर एक आशिक घायल हो जाए।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Skin Care TIPS: बेदाग-ग्लोइंग और निखरी त्वचा का राज है ये चीज, हफ्ते में 2 बार लगाएं फिर देखें कमाल

---विज्ञापन---

55 की उम्र में भी लोगों की दिल में बजाई घंटी

माधुरी का जलवा बरकरार है। उनकी खूबसूरती के आगे आज की अभिनेत्रियां भी पानी भरती हैं। माधुरी की उम्र 55 साल है और आज भी वे अपनी अदाओं से लोगों के दिलों में घंटियां बजा रहीं हैं। माधुरी का जो ये वीडियो तेजी से देखा जा रहा है, उसे SETIndia द्वारा डाला गया है, जिसपर 8.2M से भी अधिक व्यूज हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘उनका अंदाज और कातिलाना भाव मेरे रोंगटे खड़े कर देते हैं। एक तो ये जबर्दस्त गाना और ऊपर से माधुरी का आइकॉनिक डांस।’

और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 14, 2023 04:26 PM
संबंधित खबरें