---विज्ञापन---

Pineapple Halwa Recipe: वेट लॉस के दौरान बेस्ट स्वीट डिश है लो फैट पाइनएप्पल का हलवा, जानें रेसिपी

नई दिल्ली: पाइनएप्पल एक बहुत ही रसीला फल है जोकि बीटा-कैरोटिन, फॉस्फोरस, पोटैशियम, फॉलिक एसिड, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे गुणों से भरपूर होता है। इसके साथ ही इसमें फैट भी कम मात्रा में मौजूद होता है। इसलिए आप तौर पर अनानास को लोग सलाद या शेक को तौर पर सेवन करना पसंद करते हैं। लेकिन क्या […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Aug 8, 2022 11:53
Share :

नई दिल्ली: पाइनएप्पल एक बहुत ही रसीला फल है जोकि बीटा-कैरोटिन, फॉस्फोरस, पोटैशियम, फॉलिक एसिड, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे गुणों से भरपूर होता है। इसके साथ ही इसमें फैट भी कम मात्रा में मौजूद होता है। इसलिए आप तौर पर अनानास को लोग सलाद या शेक को तौर पर सेवन करना पसंद करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने पाइनएप्पल का हलवा ट्राई किया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए पाइनएप्पल का हलवा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये खाने में बहुत ही लजीज होता है। इसको आप उपवास या फिर वजन घटाने के दौरान झटपट बनाकर खा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं पाइनएप्पल हलवा बनाने की रेसिपी-

पाइनएप्पल हलवा बनाने की सामग्री-
-250 gms पनीर या रिकोटा चीज़ (क्रश किया)
-450 ग्राम पाइनएप्पल (क्रश किया)
-60 ग्राम चीनी
-2 टेबल स्पून घी
-चुटकीभर केसर
-कुछ बूंदें पीला फूड कलर
-8-10 कटे हुए पिस्ता

---विज्ञापन---

पाइनएप्पल हलवा बनाने की रेसिपी-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाई में घी डालें।
फिर आप इसमें पाइनएप्पल और चीज डालकर उबाल लें।
इसके बाद आप इसमें पीले रंग का फूड कलर डालकर मिला दें।
फिर आप इस मिक्चर को पानी सूखने तक मीडियम आंच पर ढक कर पकाएं।
इसके बाद आप इसमें चीनी और केसर डालें और मिला दें।
फिर आप इसको कम से कम 10 मिनट तक हलवे की तरह गाढ़ा होने तक पकाएं और गैस बंद कर दें।
अब आपका पाइनएप्पल हलवा बनकर तैयार हो चुका है।
फिर आप इसको कटे हुए पिस्ता से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Attri

First published on: Aug 08, 2022 11:53 AM
संबंधित खबरें