---विज्ञापन---

घर से निकला था चिड़िया की फोटो लेने, हुआ कुछ ऐसा कि अब हर महीने मिलेंगे 10 लाख

Jackpot Winner John Stembridge: अगर आप भी किस्मत पर यकीन करते हैं यह स्टोरी आपके लिए है, क्योंकि कभी-कभी जो चीज मेहनत से नहीं बदलती वह किस्मत से बदल जाती है। ब्रिटेन के एक शख्स द्वारा जैकपॉट जीतने के बाद उसकी दुनिया ही बदल गई है, क्योंकि इसके बाद उसे अगले 30 साल तक 10 […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 11, 2023 09:50
Share :
Jackpot winner John Stembridge
जैकपॉट के विजेता जॉन स्टेमब्रिज

Jackpot Winner John Stembridge: अगर आप भी किस्मत पर यकीन करते हैं यह स्टोरी आपके लिए है, क्योंकि कभी-कभी जो चीज मेहनत से नहीं बदलती वह किस्मत से बदल जाती है। ब्रिटेन के एक शख्स द्वारा जैकपॉट जीतने के बाद उसकी दुनिया ही बदल गई है, क्योंकि इसके बाद उसे अगले 30 साल तक 10 लाख रुपये हर महीने मिलेंगे। जैकपॉट जीतने के बाद यह शख्स बहुत उत्साहित है और अपने सपने पूरे करने की प्लानिंग में जुट गया है।

51 वर्षीय जॉन ने जीता जैकपॉट

मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के रहने वाले 51 वर्षीय जॉन स्टेमब्रिज पहले मछली पकड़ने की छड़ों में इस्तेमाल होने वाली ट्रैवेल्स और प्लास्टरिंग का काम किया करते थे। उन्होंने हाल ही में एक जैकपॉट जीता है और उन्हें नेशनल लॉटरी सेट का टॉप प्राइज मिला है। इसके बाद उन्होंने अगले 30 साल तक हर महीने नियमित तौर पर 10 लाख रुपये मिलेंगे।

---विज्ञापन---

पूरी तरह से बदल गई जिंदगी

बताया जा रहा है कि अब जॉन की जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है। अब उन्होंने पुराना काम भी छोड़ दिया है। उनकी मानें तो अब वह यूरोप की सैर करने के साथ ही जंगलों में जाकर दुर्लभ फोटोग्राफी करने की भी योजना बना रहे हैं।

खरीदेंगे लग्जरी कार

जॉन ने बताया कि अब वह आराम करना चाहते हैं और जिंदगी में कुछ नयापन लाना चाहते हैं। इस कड़ी में वह सबसे पहले एक लग्जरी कैंपर वैन खरीदेंगे। ऐसा करने के पीछे उनका कहना है कि वह इस कार से घूमने निकलेंगे और जगह-जगह की सैर करेंगे।

---विज्ञापन---

कैसे बने जैकपॉट के विजेता

उन्होंने बताया कि फोटोग्राफी के शौक के चलते वह एक चिड़िया की तस्वीर लेने के लिए घर से निकले थे। वापसी में लॉटरी खरीदने के लिए वह सुपर मार्केट चले गए। यहीं पर उन्होंने टिकट जीत लिया और अब उनकी जिंदगी 360 डिग्री बदल गई है।

करीबियों की भी बदली जिंदगी

उन्होंने बताया कि मुझे बहुत खुशी होती है कि अब मैं अपने करीबियों की भी आर्थिक मदद कर सकता हूं। मेरी चिंता भी कुछ हद तक कम हो गई है। यह अच्छी बात है कि मुझे हर महीने 10 रुपये मिलेंगे और टैक्स भी नहीं देना होगा। इस लॉटरी ने तो मेरा जीवन बदलने के साथ करीबियों की जिंदगी को भी बदल दिया है। मुझे यह सब मिला है, लेकिन मुझे अब भी इसका विश्वास नहीं हो रहा है।

जॉन स्टेमब्रिज का कहना है कि वह इन रुपये से सबसे पहले समुद्र किनारे और जंगलों में तस्वीरें खींचेंगे और यहां पर अपने सपनों का आशियाना भी बनाएंगे। उनका कहना है कि जगह की तलाश जारी है, लेकिन अभी आशियाना कहां बनाएंगे? यह फैसला नहीं कर पाए हैं।

यूरोप में पकड़ेंगे मछलियां

उनका कहना है कि वह यूरोप के अलग-अलग स्थानों में मछली पकड़ने के लिए कैंपर वैन का ही इस्तेमाल करेंगे। ट्रैवेल्स का काम छोड़ने की तैयारी भी जॉन ने कर ली है। उनका कहना है कि अब प्लास्टर की धूप ढंके घरों में जाने, पैसे और परिवार की चिंता को छोड़ चुके हैं। इतनी बड़ी रकम ने उनकी पूरी जिंदगी को बदल दिया है।

 

 

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Aug 11, 2023 09:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें