lamborghini Fire Viral Video : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने लेम्बोर्गिनी कार को आग के हवाले कर दिया है। कार जलकर राख हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करोड़ों की कार को आग के हवाले किए जाने के पीछे की वजह भी हैरान करने वाली है।
बताया गया कि आग लगाने वाला शख्स सेकंड हैंड कार बिक्री दुकान पर काम करता था। किसी बात को लेकर उसका मालिक के साथ विवाद हो गया। मालिक से नाराज शख्स ने बदला लेने के लिए ऐसी योजना बनाई, जिसका अंजाम देखकर हर कोई हैरान है।
कैसे और कहां लगाई आग?
बताया जा रहा है कि घटना हैदराबाद के पहाड़ी शरीफ इलाके में 13 अप्रैल की है। कार मालिक ने कई लोगों समेत अपने दोस्तों को भी इस कार को खरीदने के लिए खरीददार खोजने के लिए कहा था। इसी बीच एक शख्स ने कार को देखने के लिए हैदराबाद के बाहरी इलाके में बुलाया।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि कार को आग लगाने का आरोप कार मालिक के दोस्त के एक जानने वाले शख्स पर है। इसने ही कार को उस स्थान पर लाने के लिए कहा था, जहां आग लगाई गई। बताया गया कि कार के बताई गई जगह पर पहुंचने के बाद पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया, जिसका वीडियो वायरल है।
यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट पर कपड़े निकाल महिला करने लगी हंगामा, डिमांड सुन उड़ गए लोगों के होश
बता दें कि जिस कार को आग के हवाले किया गया, उसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जाती है। कहा जा रहा है कि आग लगाने वाले शख्स का कहना है कि कार का मालिक कर्जदार था, वह बकाया वापस नहीं कर रहा था। हालांकि अब इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।