Airport Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला एयरपोर्ट पर ही कपड़े निकालकर हंगामा करने लगी। महिला को इस अवस्था में देखकर एयरपोर्ट अधिकारियों की भी हालत खराब हो गई। वहीं सब उस वक्त हैरान रह गए जब यह महिला एयरपोर्ट पर ही अजीब डिमांड करने लगी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नशे में महिला ने किया हंगामा
वायरल वीडियो जमैका एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। वीडियो में एक महिला एयरपोर्ट पर हंगामा करती दिखाई दे रही है। बताया गया कि महिला नशे में थी और अपने कपड़े उतारकर हंगामा करने लगी। महिला की हरकत को देख लोग हैरान रह गए।
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला लोगों के बीच हंगामा करते हुए अपने कपड़े उतार रही है और लगभग नग्न हो गई है। दावा किया जा रहा है कि नशे की हालत में कपड़े उतारकर ये महिला सेक्स की डिमांड करने लगी। ये सुनकर वहां मौजूद लोग हैरत में पड़ गए तो कुछ अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
#Shocking news| #viralvideo
---विज्ञापन---जमैका एयरपोर्ट का बताया जा रहा #वायरल_वीडियो !!
जमैका एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई !!
जब एक अमेरिकी महिला ने गांजा पी लिया और सेक्स की मांग करने लगी 🥹 #TrendingStory #trendingvideo #publicinterest pic.twitter.com/i7KJX7eSvZ— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) April 15, 2024
इसके बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने महिला को काबू में लिया और उसके लेकर गए। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं। हालांकि वीडियो के बारे में सर्च किए जाने पर पता चला कि इसे करीब दो महीने पहले एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। वीडियो जमैका के मोंटेगो बे में सेंगस्टर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का बताया गया। बताया जा रहा है कि महिला एक डॉक्टर थी और अमेरिकी दोस्तों के साथ घूमने पहुंची थी।
यह भी पढ़ें : डांसिंग कार में आपत्तिजनक प्यार, नाबालिग छात्र संग संबंध बनाते पकड़ी गई शिक्षिका
हालांकि महिला के व्यवहार को देखकर एक तरफ जहां लोग वीडियो बनाने में व्यस्त थे और मजाक उड़ा रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ एयरपोर्ट स्टाफ महिला को कपड़े से ढकने की कोशिश करता दिखाई दिया।