---विज्ञापन---

‘गुड टच, बैड टच’ बच्चों को सिखाना है; तरीका नहीं पता, तो देखें ये प्यारा वीडियो

How To Learn Good Bad Touch: कई बार खबरें आती हैं कि मासूम कुछ लोगों की गंदी हरकतों के शिकार होते रहते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि इसका विरोध कैसे करें। बच्चों की बात छोड़ दी जाए तो कुछ पैरेंट्स को भी नहीं पता होता कि आखिर मासूमों को कैसे ‘गुड और […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 10, 2023 11:59
Share :
Know How To Learn Good Bad Touch to children wathch viral video
वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट।

How To Learn Good Bad Touch: कई बार खबरें आती हैं कि मासूम कुछ लोगों की गंदी हरकतों के शिकार होते रहते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि इसका विरोध कैसे करें। बच्चों की बात छोड़ दी जाए तो कुछ पैरेंट्स को भी नहीं पता होता कि आखिर मासूमों को कैसे ‘गुड और बैड टच’ के बारे में बताएं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें बच्चों को एक महिला टीचर बड़े प्यार से ‘गुड और बैड टच’ के बारे में समझाती दिख रही है। वायरल वीडियो को देखकर लोग महिला टीचर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये महिला टीचर तारीफ की हकदार हैं। वीडियो में दिखाई गई प्रक्रिया को देशभर के स्कूलों में दोहराई जानी चाहिए, ताकि मासूम ‘गुड और बैड टच’ के बारे में जान सकें।

---विज्ञापन---

रोशन राय नाम के ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को 8 अगस्त को री-ट्वीट किया गया था। इस वीडियो को अब तक 1.5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि इसे करीब 1500 लोगों ने सेव किया है। वहीं करीब 31 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है।

क्या है वायरल वीडियो में?

@RoshanKrRaii की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में एक महिला टीचर अपने छात्रों को ‘गुड टच और बैड टच’ के बारे में उदाहरण के साथ समझाती दिख रही हैं। वीडियो में गुड टच के बारे में बताया गया है कि देखभाल करने वाले स्पर्श, जैसे सिर पर थपथपाना या गले लगाना गुड टच होता है जबकि बैड टच शारीरिक या भावनात्मक रूप से आपको चोट पहुंचा सकता है।

महिला टीचर गुड और बैड टच के बीच अंतर समझाने के लिए सरल भाषा और संबंधित उदाहरणों का उपयोग कर रही हैं। वायरल वीडियो कहां का है और कब शूट किया गया है, इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 10, 2023 11:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें