Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

ऐसी कौन-सी चीज है जिसे अंधा भी देख सकता है? तेज दिमाग वाले दे पाएंगे इन 8 सवालों के जवाब

Interesting Knowledge : कुछ ऐसी पहेलियां, जो आपके दिमाग में हिला देने के लिए काफी हैं, आइये कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब जानते हैं।

Interesting Knowledge : आज हम आपके सामने कुछ ऐसे सवालों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनके जवाब आपके दिमाग को हिलाकर रख देंगे। ये सवाल मजेदार हैं और उनके जवाब तो और भी मजेदार हैं। आइये ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानते हैं। सवाल : वह कौन सी गाड़ी है, जिसके आगे का हिस्सा भगवान ने बनाया और पीछे का इंसान ने? जवाब : बैलगाड़ी, ऊंटगाड़ी, घोड़ागाड़ी सवाल : ऐसी कौन सी चीज है, जिसके ना तो हाथ हैं और ना ही पैर. फिर भी वह चढ़ती और उतरती है? जवाब : शराब सवाल : ऐसा क्या है, जिसे जितना साफ करो उतना ही काला होता जाता है? जवाब : ब्लैकबोर्ड सवाल : ऐसा क्या है, जो गर्म होते ही जम जाता है? जवाब : अंडा सवाल : महीने में एक बार आती है और फिर 24 घंटे में ही चली जाती है? जवाब : तारीख सवाल : वह क्या चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती? जवाब : परछाई यह भी पढ़ें : अंग्रेजी में कौन-सा अक्षर सबसे बाद में जोड़ा गया?  सवाल : ऐसी कौन सी चीज है, जिसे डूबने से कोई नहीं बचा पाता? जवाब : सूरज सवाल : ऐसी कौन-सी चीज है जिसे अंधा भी देख सकता है? जवाब : सपना और अंधेरा (आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए ये कॉलम शुरू किया गया है। इसके सवाल हास्य पर आधारित हैं।) इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें!


Topics:

---विज्ञापन---