TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

ऐसी जगह का नाम, जहां सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं, नदी है पर पानी नहीं; जानते हैं आप?

Tricky Question Answers : कुछ दिलचस्प सवालों की लिस्ट आपके सामने लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर सिर चकरा सकता है लेकिन जवाब सुनकर आपको हंसी भी आ सकती है। देखें ऐसे ही सवालों की लिस्ट।

Tricky Question Answers : कई बार हमारे सामने ऐसे सवाल आते हैं, जिसका जवाब खोजने में सिर चकरा जाता है। आज हम आपके लिए ऐसे ही सवालों की लिस्ट लेकर आए हैं। जिसमें से कुछ सामान्य ज्ञान से जुड़े हैं तो कुछ के जवाब मजेदार हैं। आइये ऐसे ही सवालों के जवाब जानते हैं। सवाल : क्या आप एक ऐसा रूम जानते हैं, जिसमें ना तो खिड़की है और ही दरवाजा? जवाब : मशरूम सवाल : ऐसी कौन सी चीज है, जो हमारे जागने के दौरान ऊपर रहती है और सो जाते हैं तो नीचे गिर जाती है? जवाब : आंखों की पलकें ऐसा ही करती हैं। सवाल :किस फल को पकने में दो साल तक समय लग जाता है? जवाब : अनानास सवाल : सोने की ऐसी वस्तु बताओ, जो सुनार के यहां नहीं मिलती? जवाब : चारपाई, बेड सवाल : मरने के बाद भी इंसान क्या काम कर सकता है? जवाब : मरने के बाद इंसान अंगदान कर सकता है। सवाल : ऐसी जगह का नाम बताओ जहां सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं, नदी है पर पानी नहीं ? जवाब : नक्शा यह भी पढ़ें : हेलमेट, फ्रिज को हिंदी में क्या कहते हैं? 99% लोग नहीं जानते होंगे जवाब सवाल : ऐसा कौन सा पौधा है जो 24 घंटे में 3 फीट तक भी बढ़ सकता है? जवाब : बांस सबसे तेजी से बढ़ने वाला पौधा माना जाता है। सवाल : एकमात्र पक्षी का नाम बताइए, जो पीछे की ओर उड़ सकता है? जवाब : हमिंगबर्ड यह भी पढ़ें : गायत्री मंत्र का उल्लेख ऋग्वेद के किस मंडल में है? जानें ऐसे 10 सवालों के जवाब


Topics: