---विज्ञापन---

लाल नहीं था लाल किला, कब और क्यों बदलना पड़ा रंग? जानें ऐसे ही रोचक सवालों के जवाब

Interesting Facts : दिल्ली में मौजूद लाल किला आज लाल रंग का दिखाई देता है, यही उसकी पहचान बन चुकी है लेकिन क्या आपको पता है कि लाल किला पहले लाल नहीं था? क्यों बदला गया लाल किला रंग, जानें ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jul 17, 2024 15:16
Share :
1911 में जब किंग जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी भारत आए तो लालकिले की एक बालकनी में खड़े होकर उन्होंने अभिवादन स्वीकारा। फाइल फोटो
1911 में जब किंग जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी भारत आए तो लालकिले की एक बालकनी में खड़े होकर उन्होंने अभिवादन स्वीकारा। फाइल फोटो

Interesting Facts : भारत कई रजवाड़ों में बंटा था। आजादी के बाद सभी को भारत में मिला लिया गया। देश में कई ऐतिहासिक इमारतें हैं, जो भारत के इतिहास की गौरव गाथा गाते हैं। आज हम आपके भारत के कुछ किलों से जुड़े सवाल लेकर आए हैं, पढ़िए और जानिए कि आपको कितने सवालों के जवाब पता हैं।

लाल किला दिल्ली में मौजूद है लेकिन क्या आपको पता है ये किला पहले लाल नहीं था। कैसे और क्यों बदला इस किले का रंग? आज हम आपको ऐसे कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब देने जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

कहां है बादलगढ़ किला?
आगरा के किला के बारे में आपने सुना है? उसे ही पहले बादलगढ़ किला कहते थे। बाद में इसका नाम बदल के किला-ए-अकबरी और आगरा फोर्ट कर दिया गया।

भारत का सबसे बड़ा किला कौन सा है?
भारत का सबसे बड़ा किला मेहरानगढ़ किला को माना जाता है है। यह किला राजस्थान के जोधपुर में स्थित है।

---विज्ञापन---

कुत्तों का शौकीन राजा किसे माना जाता है?
जूनागढ़ के नवाब, महाबत खान रसूल खान कुत्तों का इतना शौकीन था कि वह करोड़ों रुपये उनपर न्योछार कर देता था। बताया जाता है कि नवाब के पास 800 से अधिक कुत्ते थे। वह अपने कुत्तों के बीच शादियां भी कराते थे और इसमें हाई प्रोफाइल लोगों को बुलाते थे।

यह भी पढ़ें :  Trending General Knowledge: वह फल, जिसे फ्लाइट में ले जाने पर है रोक, जानते हैं आप?

किस राजा ने रोल्स रॉयस कारों को बनवा दिया कूड़ा गाड़ी?
1920 में अलवर के महाराजा जय सिंह इंग्लैंड में घूमने गए। वह एक रोल्स रॉयस शोरूम में गए। उनके साथ न सुरक्षाकर्मी थे और ना ही उनके कपड़े राजाओं-महाराजाओं वाले थे। ऐसे में एक सामान्य भारतीय समझकर टेस्ट ड्राइव देने से मना कर दिया गया। इसके जवाब में उन्होंने 7 अलग-अलग रोल्स रॉयस कारें खरीदीं और उन्हें कचरा वाहन के लिए भारत में अपने महल में पहुंचाया।

यह भी पढ़ें :  Trending General Knowledge: रोज पीते हैं चाय लेकिन TEA का फुलफॉर्म पता है क्या?

किस किले पर लाइट और साउंड शो सबसे भव्य और अच्छा होता है?
गोलकुंडा किला, हैदराबाद

लाल किले का रंग कब और क्यों बदला गया था?
भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग के अनुसार, लाल किला पहले सफ़ेद रंग था। ये चूने के पत्थरों से बना था। ब्रिटिश काल के दौरान इसकी चमक फीकी पड़ गई और यह अपनी पहचान खोने लगा तो इसे लाल रंग से पुतवा दिया गया।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jul 17, 2024 03:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें