Instagram influencer fines for misbehaviour : सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। कुछ मेट्रो में डांस करते हैं तो वहीं कुछ स्टंट करते हैं लेकिन एक शख्स को ऐसा करना भारी पड़ गया है। शख्स बेंगलुरु मेट्रो में चिल्लाकर यात्रियों को डराता था और उनका वीडियो रिकॉर्ड करता था। वीडियो वायरल हुआ तो उस पर मुसीबत आ गई।
30 साल का इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर संतोष कुमार भीड़ में पहुंचकर वीडियो रिकॉर्ड करता है। इस शख्स को इंस्टाग्राम पर 1.62 लाख लोग फॉलो करते हैं। यह शख्स एक दिन बेंगलुरु के मेट्रो स्टेशन पर खड़े यात्रियों को परेशान कर रहा था। वह चिल्लाकर लोगों को चौंका देता देता था, जिससे यात्री डर जाते थे, इसका वीडियो वह अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करता था।
हालांकि संतोष कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसके बाद लोगों ने कार्रवाई की मांग की। इसके बाद बीएमआरसीएल BMRCL ने इस शख्स की निगरानी की और इसकी पूरी डिटेल्स इकट्ठा की। मेट्रो के अधिकारियों इस शख्स की गाडी का नंबर मिल गया, इसकी जानकारी पुलिस को दे दी।
पुलिस पर आरोप है कि वह कार्रवाई करने में आनाकानी कर रही थी लेकिन एक शिकायत दर्ज करवाए जाने के बाद मामले की जांच की और फिर शख्स पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने इंस्टाग्रांम इन्फ्लुएंसर को थाने बुलाया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की मां ने रोते हुए अपने बेटे पर कार्रवाई ना करेने की अपील की।
यह भी पढ़ें : एक बोतल पानी में 2,40000 प्लास्टिक के टुकड़े, चौकाने वाला खुलासा
इसके बाद शख्स ने लिखित माफीनामा दिया और सोशल मीडिया से अपने ऐसे सभी वीडियो को हटाने के लिए राजी हो गया। पुलिस ने संतोष के खिलाफ मेट्रो एक्ट की धारा 59(1) के तहत मामला दर्ज किया गया था। BMRCL की तरफ से 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया और कड़ी चेतावनी दी गई। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब BMRCL की तरफ से इस तरह कठोर कदम उठाया गया हो, इससे पहले भी मेट्रो में लोगों को तंग करने वाले या कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा चुकी है।