Indore Gopal Mandir : मध्य प्रदेश में 200 साल पुराने मंदिर में शादी होने के बाद बवाल मच गया है। जांच के आदेश दिए गए हैं। मंदिर की देखदेख करने वालों पर सवाल उठ रहे हैं। मंदिर में इस शादी से कई लोग नाराज है, इसके पीछे एक बड़ी वजह है। इसी वजह के कारण शादी करने वाला परिवार मुसीबत में फंस सकता है।
मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है, यहां करीब 200 साल पुराने मंदिर में हुई शादी के बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार, शादी शहर के राजबाड़ा इलाके में गोपाल मंदिर में हुई थी। मंदिर का जीर्णोद्धार केंद्र की स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया गया है।
लोगों ने बताया कि शादी के लिए मंदिर परिसर को सजाया गया था, वैदिक विवाह अनुष्ठान किए गए और मेहमानों के लिए भोज का भी आयोजन किया गया था। इससे वहां आने वाले श्रद्धालुओं को समस्या हुई और जाम भी लग गया। मामला सामने आने और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।
इंदौर : राजबाड़ा स्थित प्राचीन गोपाल मंदिर में आयोजित शादी समारोह को लेकर विवाद, समारोह के बाद का वीडियो आया सामने, कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- पूरे मंदिर की शुद्धता समाप्त कर दी गई #Indore #GrandWedding #GopalMandir #MandirWedding #Marriage #Congress… pic.twitter.com/WtqzvC8TBj
---विज्ञापन---— Peoples Samachar (@psamachar1) January 13, 2025
क्यों हो रहा बवाल?
इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड के CEO दिव्यांक सिंह ने बताया कि 19वीं सदी के होलकरकालीन गोपाल मंदिर का स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 13 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया गया है। वहीं इतिहासकार जफर अंसारी ने बताया कि मंदिर का निर्माण राजमाता कृष्णा बाई होल्कर ने 1832 में 80,000 रुपये की लागत से कराया था। यह एक एतिहासिक धरोहर है। यहां किसी भी तरह के आयोजन के लिए पहले अनुमति लेना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें : कभी देखी है पानी में तैरती पुलिस चौकी, यूपी पुलिस ने वाकई कमाल कर दिया!
वहीं शादी के बाद का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंदिर परिसर में गंदगी पसरी हुई है। ना नगर निगम, ना ही मंदिर की देखभाल करने वाले लोगों ने इसकी सफाई करवाई है। आरोप तो यह भी है कि भगवान की प्रतिमा के सामने ही शादी का मंडप लगा दिया गया था।