---विज्ञापन---

मुझे एक महीने फ्री में रखो, रिजल्ट न मिले तो..ब्रिटेन में रहने की चाहत में वायरल हुई ये लड़की

Viral Linkedin Post : ब्रिटेन में रहकर नौकरी करने की चाह रखने वाली लड़की का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में लड़की ने बताया है कि वह एक महीने तक फ्री में नौकरी करेगी।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Nov 6, 2024 10:34
Share :

Viral Linkedin Post :  भारत की रहने वाली एक लड़की को ब्रिटेन में रहने की ऐसी बेताबी है कि वह हर हाल में ब्रिटेन में रुकना चाहती है। वह वहां पर फ्री में काम करने को लेकर भी तैयार है। सोशल मीडिया पर इस लड़की की खूब चर्चा हो रही है और कुछ लोग इस लड़की को ट्रोल कर रहे हैं। क्या है पूरा माजरा? आइये जानते हैं।

स्वेता नाम की लड़की ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट लिखा और कहा कि मेरा ग्रेजुएट वीजा 3 महीने में समाप्त हो रहा है। यूके में रहने में मेरी मदद करें। मैं भारत से एक अंतरराष्ट्रीय छात्रा हूं। मैं अपने सपने के साथ 2021 में यूके आई थी। 2022 में स्नातक होने के बाद से मैं वीजा-प्रायोजित यूके में नौकरी की तलाश कर रही हूं लेकिन 300+ नौकरियों के लिए आवेदन किया है और कही ठीक नौकरी नहीं मिली।

---विज्ञापन---

ब्रिटेन की छात्रा का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल

स्वेता ने आगे लिखा कि यह लिंक्डइन पोस्ट यूके में मेरे भविष्य सुरक्षित करने का मेरा अंतिम मौका है। मैं डिजाइन इंजीनियर भूमिकाओं की तलाश में हूं। यदि आप डिजाइन इंजीनियर की भूमिका के लिए किसी की तलाश कर रहे हैं तो आपको मुझे नियुक्त करने पर अफसोस नहीं होगा। मैं अपनी योग्यता साबित करने के लिए प्रतिदिन 12 घंटे और सप्ताह में 7 दिन काम करूंगी।

---विज्ञापन---

‘फ्री में नौकरी रखें, ठीक से ना करूं तो निकाल देना’

इसके साथ ही लड़की ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें लिखा है कि मुझे एक महीने के लिए फ्री में नौकरी पर रखें। अगर मैं ठीक से काम ना करूं तो नौकरी से निकाल देना। मैं कोई सवाल नहीं पूछूंगी। सोशल मीडिया पर स्वेता का यह पोस्ट वायरल हो रहा है और इस पर बड़ी संख्या में लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

यह भी पढ़ें : ‘अरे AC का पानी है, भगवान का प्रसाद नहीं’, बांके बिहारी मंदिर के भक्तों का वीडियो वायरल

एक ने लिखा कि यह बेतुका है कि आपको इस देश में रहने के लिए मुफ्त में काम करने या इतने घंटे तक काम करने की जरूरत है। एक ने लिखा कि ब्रिटेन में रहकर नौकरी करने की ऐसी क्या जरूरत है कि फ्री में काम करने को तैयार है ये लड़की, अपने देश क्यों नहीं लौटना चाहती है? एक अन्य ने लिखा कि 1 महीने तक मुफ्त में काम करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप अपना समय और प्रयास देंगे और आप भुगतान के हकदार हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Nov 06, 2024 10:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें