IND vs PAK Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान 28 अगस्त को भिड़ेंगे। इस मुकाबले में प्रेशर को लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ मैच का दबाव बाकी दूसरी टीमों के खिलाफ मैच से अलग होता है।
औरपढ़िए - भारतीय क्रिकेट टीम में लगातार क्यों हो रहे बदलाव? कप्तान रोहित शर्मा ने बताई ‘अंदर की बात’
बाबर आजम ने कहा कि हम हमेशा इसे एक सामान्य मैच की तरह खेलने की कोशिश करते हैं, लेकिन हां, हम पर निश्चित रूप से इस मैच के लिए अलग दबाव बना रहता है।'
बाबर आजम ने आगे कहा कि पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में हमारी टीम ने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। हम चाहेंगे कि हम उसी तरह के प्रदर्शन को एशिया कप में भी दोहराने का काम करें।
वर्ल्ड कप में पहली बार हारा था भारत
आपको बता दें कि पिछले साल 2021 में हुए वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को वर्ल्ड कप में हराया था। इस मैच के बाद अब एशिया कप में दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं और 28 अगस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।