TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

Viral Video: चलते फिरते डीजे ने जीता लोगों का दिल, यूजर्स ने की शख्स की तारीफ

Viral DJ boy Video : सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने मुंह से डीजे की आवाज निकाल रहा है। यूजर्स को इस शख्स की आवाज इतनी अच्छी लग रही है कि वह इस शख्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Viral DJ boy Video
Viral DJ boy Video : शादी-ब्याह या फिर किसी पार्टी में आपने डीजे तो सुना ही होगा। डीजे की आवाज सुनने के बाद हर किसी के पैर अपने आप थिरकने लगते हैं, लेकिन क्या आपने कभी चलता-फिरता डीजे देखा है। अगर नहीं देखा, तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें। सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने मुंह से ही डीजे की आवाज निकाल रहा है। लोगों को इस शख्स की आवाज इतनी अच्छी लग रही है कि वह ताली बजाकर उसका उत्साह उत्साह बढ़ा रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स भी इस शख्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इसी वजह से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शख्स ने मुंह से निकाली डीजे की आवाज

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स पहले श्री राम जानकी... वाला भजन गाता है। फिर अचानक से भजन के बीच में ही डीजे की आवाज निकालने लगता है, जिसे देखने के बाद आसपास बैठे लोग तालियां बजाने लगते है। साथ ही हूटिंग करके शख्स का उत्साह बढ़ाते है। इसके अलावा एक व्यक्ति को तो इस शख्स का गाना इतना अच्छा लगता है कि वो उसे पैसे भी देता है। [embed]

यूजर्स ने क्या कहा?

बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @Zakhmi__shyar_ नाम के यूजर ने शेयर किया है। साथ ही उसने कैप्शन में लिखा, कोई बताएगा इतना टाइलेंट, किस राज्य के लोगों मे आता है। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स अब शख्स की तारीफ कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, ये तो मेरे बिहार से ही लगता है। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, जो रे बिहार लाला। हालांकि वीडियो में मौजूद शख्स कौन है और ये वीडियो कहां का है इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।


Topics:

---विज्ञापन---