पलामू: आईएएस अधिकारी इस देश काफी पावरफुल जॉब प्रोफाइल है। एक आईएएस के पास जिले के सभी विभाग की जिम्मेदारी होती है। वह जिलाधिकारी के रूप में पुलिस विभाग के साथ साथ अन्य विभागों का भी मुखिया होता है। आम जन में ये धारणा है कि आईएएस अधिकारी अपनी ठसक में रहते हैं, लेकिन झारखंड के पलामू में एक आईएएस अधिकारी ने इस धारणा को तोड़ा है।
झारखंड के पलामू में एक आईएस अधिकारी का ट्रांसफर होने के बाद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अधिकारी ने तबादले के बाद विदाई लेने के दौरान अपने दफ्तर में चपरासी के पैर छू लिए। आईएएस अधिकारी ए दोड्डे ने अपने कार्यालय के चपरासी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। एक अधिकारी को ऐसा करता देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
झारखंड : पलामू में IAS ने ट्रांसफर के बाद दफ़्तर छोड़ते हुए चपरासी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया
◆ अब हर जगह हो रही है तारीफ
---विज्ञापन---Jharkhand IAS | #Jharkhand pic.twitter.com/UvddG2grqT
— News24 (@news24tvchannel) July 29, 2023
चपरासी नंदलाल का पैर छूकर IAS ए दोड्डे ने आशीर्वाद लिया
यह वाकया उस वक्त हुआ जब जिले के नए उपायुक्त शशि रंजन को निवर्तमान उपायुक्त ए दोड्डे पदभार सौंप रहे थे। उसी दौरान ए दोड्डे ने अपने कार्यालय के सभी अनुसेवकों को बुलाया और बारी-बारी से शॉल देकर सम्मानित किया। इसी दौरान चपरासी नंदलाल का पैर छूकर IAS ए दोड्डे ने आशीर्वाद लिया और यह कहने में झिझक नहीं किया कि मेरे पिताजी भी पीउन रहे हैं।
भावुक करने वाला था पल
IAS ए दोड्डे को ऐसा करते देख उस कार्यालय में मौजूद सभी अधिकारी आश्चर्यचकित रह गए। दोड्डे ने कहा कि हम अधिकारी आते-जाते हैं। हमारी कोई जाति नहीं हमारा कोई मजहब नहीं इसी तरह गरीब लोगों का कोई जाति नहीं होता, कोई मजहब नहीं होता। आईएएस का झारखंड के दुमका में ट्रांसफर हुआ जबकि पलामू में नए उपायुक्त के पद पर शशि रंजन ने पदभार ग्रहण किया।