---विज्ञापन---

Happy New Year 2024: पार्टी करने वालों को पुलिस की फिल्मी स्टाइल में चेतावनी, ‘आंटी पुलिस बुला लेगी’

Happy New Year 2024: नए साल पर जश्न मनाने वालों के लिए असम पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में चेतावनी जारी की है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Dec 31, 2023 15:12
Share :

Happy New Year 2024: नए साल का स्वागत लोग दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ पार्टी करके करते हैं। पुराने साल को भूलकर नई शुरुआत करते हैं, लेकिन नए साल से पहले रात को शराब और ड्रग्स के नशे में डूबने वालों के लिए असम पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में चेतावनी जारी की है। असम पुलिस ने कहा है कि शांति से पार्टी करें, वरना आंटी पुलिस बुला लेगी।

नए साल पर पार्टी करने वालों के लिए असम पुलिस ने चेतावनी जारी करके कहा है कि इस त्योहारी सीज़न में कुछ ध्यान देने वाली बातें हैं, जो सेफ सेलिब्रेशन के लिए याद रखें। पुलिस की तरफ से तीन पोस्टर शेयर किए गए हैं। पहले में लिखा है कि आंटी पुलिस बुला लेगी, इसलिए पार्टी धीमी आवाज में करें।

---विज्ञापन---

दूसरे पोस्टर में लिखा है कि कहो न कहो, ये आंखें बोलती हैं। पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल न करें, सही तरीके से पार्टी करें। तीसरे पोस्टर में लिखा है कि पहला नशा, पहला खुमार। नशे में गाड़ी न चलाएं, शांति से पार्टी करें। बता दें कि असम पुलिस ने #SafeCelebrations के साथ फिल्मी गाने की लाइनों के जरिए लोगों को शांति और बिना ड्रग्स के पार्टी करने की चेतावनी दी है।

इससे पहले असम पुलिस ने होटल के मेनू की तरह एक मेनू कार्ड शेयर किया था, जिसमें कई डिश के नाम लिखे गए थे और उनकी विशषताएं बताईं गई थीं। पुलिस ने लिखा था कि नियम तोड़ने के बाद यादगार अनुभव लेने के लिए हमसे जुड़ें। नियम तोड़ने वाला बुफ़े नए साल की पार्टी के बाद नशे में धुत्त ड्राइवरों और नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए हमारी तरफ से एक विशेष दावत।

असम पुलिस जिस तरह से आसान और फिल्मी स्टाइल में लोगों के लिए चेतावनी जारी कर रही है, उसकी जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर लोगों को यह तरीका पसंद आ रहा है। एक शख्स ने लिखा कि असम पुलिस की सोशल मीडिया टीम अच्छा कार्य कर रही है। कुछ नए तरीके से लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है। एक शख्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि नए साल की पार्टी है तो पुलिस को इसमें शामिल होना चाहिए, न कि रोक लगानी चाहिए।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Dec 31, 2023 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें