---विज्ञापन---

हेयर ड्रायर ब्लास्ट और सेना के जवान की मौत में क्या है संयोग? पत्नी के साथ हुए हादसे के बाद उठ रहे ये सवाल

Hair Dryer Blast: कनार्टक में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां कोरियर से आए एक हेयर ड्रायर में विस्फोट हो गया। इस दुर्घटना के बाद कई सवाल उठ रहे हैं।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 21, 2024 18:07
Share :
hair dryer blast
हेयर ड्रायर में हुआ ब्लास्ट।

Hair Dryer Blast: कर्नाटक के बागलकोट में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जहां एक हेयर ड्रायर में अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में घायल महिला को अपने दोनों हाथ गंवाने पड़े। मामला बागलकोट के इलकल शहर में रहने वाली महिला शशिकला के घर पर हुआ। शशिकला उस समय अपने घर पर नहीं थीं। ऐसे में उन्होंने कोरियर से आए हेयर ड्रायर को अपनी पड़ोसी बसम्मा यरनल को देने के लिए कह दिया।

अस्पताल में चल रहा इलाज 

बसम्मा ने जैसे ही इस ऑर्डर को लिया और शशिकला के कहने पर चलाकर देखने लगीं, तो इसमें विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि उसमें शॉर्ट सर्किट से विस्फोट हुआ। हालांकि विस्फोट की ठोस वजह सामने नहीं आई है। इस दुर्घटना में बसम्मा के दोनों हाथों के टुकड़े-टुकड़े हो गए। चारों ओर खून बहने लगा। बसम्मा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

---विज्ञापन---

कर्नाटक: पार्सल में आया हेयर ड्रायर, चालू करते ही फटा; महिला के दोनों हाथ कटे

क्या है सेना के जवान की मौत का संयोग 

इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, बसम्मा एक पूर्व सैनिक की विधवा हैं। सैनिक की भी मौत 2017 में जम्मू-कश्मीर में तैनाती के दौरान शॉर्ट सर्किट से हुई थी। अब पुलिस इस मामले का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या सेना के जवान और उनकी पत्नी बसम्मा के साथ हुए हादसे में कोई समानता है। खास बात यह है कि शशिकला ने बताया कि उन्होंने इस तरह का कोई ऑर्डर नहीं किया था, लेकिन डिलीवरी बॉय बार-बार फोन कर रहा था, ऐसे में उन्होंने अपनी पड़ोसी बसम्मा को ऑर्डर लेने के लिए कह दिया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Viral News: 31 दिसंबर तक कोई छुट्टी नहीं, बीमारी में भी आना पड़ेगा; कंपनी के फरमान पर बवाल

हर एंगल से जांच  

पुलिस अब इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। वह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह एक एक्सीडेंटल डिलीवरी थी या फिर ये हेयर ड्रायर किसी और के लिए था? क्या इसके पीछे कोई और भी मकसद हो सकता है? पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या बसम्मा ही असली टार्गेट थीं? पुलिस की जांच इस बात को लेकर भी है कि क्या बसम्मा या शशिकला एक-दूसरे के खिलाफ कोई साजिश कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: स्टेशन की सीढ़ियों से गिरती लड़की को बचाते बुजुर्ग का वीडियो वायरल, क्यों भड़क उठे लोग?

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 21, 2024 06:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें