TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

‘हद करती हो…’ शादी के 24 घंटे बाद दुल्हन ने पति से मांगा तलाक, वजह जान माथा पीट लेंगे

नई दिल्ली: एक कपल ने धूमधाम से शादी की। शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन ने पति से तलाक मांग ली। खुद महिला ने सोशल मीडिया पर कंफेस किया है। उसने बताया कि शादी में उसके पति ने कुछ ऐसा किया जो उसे बिल्कुल पसंद नहीं है। स्लेट के डियर प्रूडेंस सलाह कॉलम में सबमिट […]

नई दिल्ली: एक कपल ने धूमधाम से शादी की। शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन ने पति से तलाक मांग ली। खुद महिला ने सोशल मीडिया पर कंफेस किया है। उसने बताया कि शादी में उसके पति ने कुछ ऐसा किया जो उसे बिल्कुल पसंद नहीं है। स्लेट के डियर प्रूडेंस सलाह कॉलम में सबमिट की गई एक पोस्ट में नाम न जाहिर करते हुए महिला ने बताया कि जल्द ही उसका तलाक हो जाएगा।

मुझे शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी

महिला पोस्ट के जरिए बताया कि मुझे शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन उसके ब्वायफ्रेंड ने जब उसे 2020 में प्रपोज किया तो न नहीं कर पाई। दोनों ने शादी करने का फैसला किया और जिम्मेदारियां बांट ली। महिला ने मैंने शर्त रखी थी की शादी के दिन मेरे चेहरे पर कोई केट नहीं लगाएगा। खासकर के मेरा पति, मुझे लगा कि वह मुझे ठीक से जानता होगा तो वो ऐसा नहीं करेगा। लेकिन उसने शादी के बीच में मेरी गर्दन परड़ी और मेरे चेहरे पर केल लगा दिए। महिला ने बताया कि इतना समझाने के बाद भी उसके पति ने ये सब तैयारी से किया था क्योंकि उसके पास दूसरा केक पहले से तैयार था। ऐसे में मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं आया और अगले ही दिन तलाक की मांग कर दी। मेरे परिवार के लोग चाहते हैं कि मैं उसे माफ कर दूं।

हद करती हो

महिला ने कहा कि उसे समझना चाहिए था कि मैं एक कार एक्सिडेंट के बाद से claustrophobic हूं और ऐसी चीजों से घबरा जाती हूं। महिला ने लोगों से पूछा कि क्या उसे अपने पति को माफ कर देना चाहिए। पोस्ट के कमेंट में लोग उसे अपनी राय दे रहे हैं। एक ने लिखा- इतनी सी बात पर तलाक हद करती हो।


Topics:

---विज्ञापन---