Gori nagori dance video: घाघरा चोली में गोरी नागोरी ने लचकाई ऐसी कमर, ठंड में भी फैंस के छूटे पसीने
gori nagori dance video
Gori nagori dance video: हरियाणा की शकीरा और पिछले दिनों बिग बॉस में रहीं गोरी नागोरी की नई डांस वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में वह लाल रंग का घाघरा और पर्पल रंग की चोली पहनकर जमकर कमर लचकाती नजर आ रही हैं। उनके फैंस भी इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं। नेटिजन्स जमकर वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। आइए आप भी देखिए यह Viral video
फैंस को पसंद आए गोरी के ठुमके
वीडियो किसी शूटिंग का लग रहा है। viral video में Gori nagori और उसके आसपास कुछ और कलाकार डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं। कैमरा गोरी नागोरी पर फोकस होता है। गोरी अपने कटीले अंदाज में डांस शुरू करती हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक में ‘मैं तो सज गई रे… सजना के लिए ‘ गाना चल रहा है। Gori nagori भी गाने के बोल के साथ डांस मूव्य करती हैं। वह अपने फैंस के लिए बनाई इस इंस्टाग्राम रील में जमकर ठुमके लगाती हैं।
ये भी देखें...Viral Video: सपना चौधरी की तरह इस भाभी ने किया जोशीला डांस, हरियाणवी नहीं भोजपुरी गाने से गूंजी छत
ट्रेडिशनल ड्रेस पर गोरी ने पहना कमरबंद
ट्रेडिशनल ड्रेस में गोरी ने कमरबंद पहन रखा है। उसके गले में चोकर और माथे पर माथापट्टी है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यूजर्स वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं। अब तक वीडियो पर करीब 19.6k लाइक आ चुके हैं। इतना ही नहीं वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है।viral video पर अब तक तकरीबन 290k व्यू हो चुके हैं। लोग इस instagram reel पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। गोरी नागोरी के डांस की तारीफ कर रहे हैं। नवंबर 2022 में बिग बॉस से बाहर आने के बाद फैंस गोरी के डांस वीडियो का इंतजार कर रहे थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.