TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Gori nagori Dance: गोरी नागोरी ने घाघरे में मटकाई ऐसी कमर, तीन राज्यों में मच गया शोर, देखें वीडियो

Gori nagori Dance: हरियाणा की शकीरा कहे जाने वाली Gori nagori का नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (viral video) हो रहा है। नेटिजन्स को यह वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि वह बार-बार वीडियो में गोरी के ठुमके देख रहे हैं। इस वीडियो के बाद दिल्ली वाले गोरी नागोरी के पीछे […]

gori nagori dance
Gori nagori Dance: हरियाणा की शकीरा कहे जाने वाली Gori nagori का नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (viral video) हो रहा है। नेटिजन्स को यह वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि वह बार-बार वीडियो में गोरी के ठुमके देख रहे हैं। इस वीडियो के बाद दिल्ली वाले गोरी नागोरी के पीछे पड़ गए हैं और राजस्थान में हलचल मच गई है।

जामुनी घाघरे पर पहनी है सितारे वाली चुन्नी

यूजर्स गोरी के वीडियो को शेयर कर रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में हरियाणी सॉन्ग चल रहा है। गोरी गाने के बोल के साथ बेहद खूबसूरत एक्सप्रेशन दे रही है। गोरी के हॉट डांस मूव्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। गोरी ने भी वीडियो में जामुनी रंग के घाघरा-चोली पर काले रंग की सितारें वाली चुन्नी डाली हुई है। और पढ़िए –Skin Care TIPS: बेदाग-ग्लोइंग और निखरी त्वचा का राज है ये चीज, हफ्ते में 2 बार लगाएं फिर देखें कमाल  

गले में पहने एंटीक ज्वेलरी की तारीफ कर रहे फैंस

फैंस गोरी के चांदी के कमरबंद, गले में पहने एंटीक ज्वेलरी की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो पर अब तक करीब 34.9k हो चुके हैं। इस वीडियो पर कुछ ही घंटों में अब तक 459k व्यू हो चुके हैं। गोरी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। गोरी के डांस स्टेप की तारीफ कर रहे हैं। और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---