Yogi Adityanath Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर पहुंचे थे, जहां आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में सीएम योगी के साथ, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मंत्री और सांसद शामिल हुए थे। कार्यक्रम में सीएम योगी ने सरकार की विभन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की और उनका अनुभव जाना। इसी दौरान सीएम योगी ने सांसद रवि किशन को लेकर मोमोज वाले से सवाल पूछ लिया।
सीएम योगी ने एक लाभार्थी से पूछा कि दिन भर में कितनी बिक्री हो जाती है, लाभार्थी ने जवाब देते हुए कहा कि 1500 से 2000 तक की बिक्री रोजाना हो जाती है। इस पर सीएम योगी ने पूछा कि कभी सांसद रवि किशन जी गए थे कि नहीं दुकान पर ? इस पर लाभार्थी ने कहा कि हां, आए थे।
इस पर सीएम योगी ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि पेमेंट किया था या नहीं? इस पर लाभार्थी हंस दिया। सांसद रवि किशन भी वहां मौजूद थे और उन्होंने खड़े होकर अपनी बात कही। सीएम योगी, लाभार्थी और रवि किशन की बात सुन वहां मौजूद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेता ठहाके मार हंस पड़े।
CM योगी का ये अंदाज बेहद कम देखने को मिलता है। कल गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मोमोज बेचने वाले एक दुकानदार से बातचीत में हंसी मजाक करते हुए पूछा कि क्या गोरखपुर के सांसद रवि किशन आपके ठेले पर मोमोज खाने आए थे ? अगर आए थे तो क्या उन्होंने पैसा दिया था ? @myogiadityanath… pic.twitter.com/yLlcdj8Z1V
---विज्ञापन---— Help Everyone (@helpeveryone42) December 21, 2023
सोशल मीडिया पर सीएम योगी और लाभार्थी के बीच हुई बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है सीएम योगी इस तरह हंसी मजाक करते कम ही नजर आते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अन्य लाभार्थियों से कहा कि वह अपने दुकान पर रवि किशन को जरूर बुलाएं।
बता दें कि जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जमीनी स्तर पर जानकारी लेने के मकसद से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुरू की गई है। जिन लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन्हें लाभ पहुंचाना ही इस यात्रा का मकसद है।