Paris Hotel Scam : जब आप कहीं घूमने जाते हैं तो होटल लेते हैं लेकिन कई जगहों पर आपको किराए पर घर भी मिलते हैं। पेरिस में 4 दोस्त घूमने पहुंचे तो उन्होंने एक घर बुक किया लेकिन घर में घुसने के बाद उन्हें ऐसी चीजें मिलीं, जिसे देखकर वह हैरत में पड़ गए। घर में जो भी चीजें मिलीं, अगर आप परिवार के साथ होते तो आपको शर्मिंदगी झेलनी पड़ती।
@eemeecee नाम की X यूजर ने बताया कि पेरिस में उसने लगभग एक लाख रुपए देकर घर बुक किया था। घर में घुसने से पहले पता चला कि जो लोग यहां रुके हुए थे, वह चाभियां लेकर गायब हैं। ऐसे में एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। जैसे-तैसे घर का दरवाजा खुला तो अजीब-अजीब चीजें मिली और तो और सेक्स से जुड़े कई सामान भी मिले।
X यूजर ने लिखा कि घर पर चारों तरह गंदगी फैली हुई थी। यहां तक कि घर में डिल्डो और कई सेक्स टॉयज भी मिले। उसने बताया कि फ्लोर पर इतनी गंदगी थी कि मैंने इससे पहले ऐसी हालत कभी नहीं देखी थी। उसने बताया कि आलमारियां कपड़ों से भरी हुई थीं, हम अपना बैग तक नहीं खोल सकते थे।
Hemos entrado 1h tarde porque el anterior inquilino se ha llevado las llaves, por lo que tampoco sabemos si esa persona puede volver a entrar en la casa cuando nosotros estamos o cuando no (no sabemos que es peor). Adjunto más imágenes pic.twitter.com/GNlndWJEzU
---विज्ञापन---— @eemeecee (@eemeecee) February 12, 2024
घर की फोटो शेयर करते हुए X यूजर ने बताया कि अगर इस घर की सफाई करें तो काफी वक्त लगेगा। यह पूरी तरह से अराजकता है और वे हमारे पैसे, हमारी छुट्टियों के समय और हमारे धैर्य के साथ खेल रहे हैं। घर में मकड़ियां घूम रही हैं।
सभी ने एयरबीएनबी (जहां से घर की बुकिंग की थी) से शिकायत की तो उन्हें बताया गया कि 100% पैसा वापस कर देंगे, लेकिन यह एक सप्ताह के भीतर आ जाएगा। घर बुक करने वाली लड़की ने बताया कि हमें अपना बचा हुआ पैसा देकर दूसरा घर लेना पड़ा। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसमें सहयोग किया और शेयर कर इंसाफ मिलने में मदद की इसके लिए उसने धन्यवाद कहा है।
Por favor ayudadnos con Retuit,
con menciones, con ideas de lo que podemos hacer. Esto es un absoluto caos y están jugando con nuestro dinero, nuestro tiempo de vacaciones y nuestra paciencia. Esto es asqueroso y estamos desesperados 🥺 HAY ARAÑAS VIVAS!!!!! pic.twitter.com/T1tYdTdGVW— @eemeecee (@eemeecee) February 12, 2024
लड़की ने बताया कि हमें कई लोगों ने होटल लेने की सलाह दी, हमने ऐसा इसलिए नहीं किया क्योंकि हम चार दोस्त थे। अलग अलग कमरा बुक करते तो काफी खर्च होता। हम सभी साथ रहना चाहते थे और खाना बनाकर खाना चाहते थे अगर हम होटल लेते तो खाना बनाने की सुविधा नहीं मिली पाती।
यह भी पढ़ें : Viral Video : Live इंटरव्यू में पत्नी की हरकत से भड़क गया पाक क्रिकेट एक्सपर्ट, भारतीय का सवाल सुन बिदका
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @eemeecee का ट्वीट वायरल हो रहा है। यूजर ने बताया कि सोशल मीडिया यूजर्स की मदद से ही उसे रिफंड मिलने में आसानी हो रही है। हालांकि इस तरह धोखेबाजी को रोकने के लिए कोई कदम जरूर उठाया जाना चाहिए।