Viral Video: सोशल मीडिया पर अकसर कपल के प्यार करते या झगड़ा करते वीडियो वायरल होते हैं। इसी कड़ी में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कपल आपस में फाइट कर रहे हैं और गर्लफ्रैंड के गाल पर एक के बाद एक चांटे पड़ते दिख रहे हैं।
लड़के ने किया रोकने का प्रयास
इस वायरल वीडियो में कोई ओर नहीं लड़की खूद की अपने गाल पर लगातार करीब 21 चांटे मार लेती है। चंद सेकंड की वीडियो में लड़की का दोस्त उसका हाथ पकड़कर उसका हाथ पकड़कर उसे रोकने का प्रयास भी करती है लेकिन वह नहीं रुकती।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
वीडियो पर 139K लाइक हो चुके हैं
वीडियो पर 139K लाइक हो चुके हैं। 1800 से अधिक लोग वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं। कमेंट में लोग दोनों को प्यार दे रहे हैं। नेटिजन्स वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। वीडियो किसी गली का है। देर शाम का समय गली में अंधेरा है। वीडियो में केवल कपल की दिख रहे हैं।