TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

दुनिया में सबसे ज्यादा बोला जाने वाला झूठ कौन सा है? जानें ऐसे ही सवालों के जवाब

General Knowledge : क्या आपको पता है कि सबसे अधिक क्या झूठ बोला जाता है? क्या आपको पता है कि भारत की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है? ऐसे ही दिलचस्प सवालों की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं, पढ़िए जवाब

General Knowledge:  कुछ सवाल ऐसे हैं जो आपके मन भी उठते होंगे लेकिन जवाब नहीं मिलता होगा। आज हम आपके सामने कुछ ऐसे ही सवालों की लिस्ट जवाब के साथ लेकर आये हैं। क्या आपने कभी झूठ बोला है? शायद ही ऐसा कोई हो जिसने जीवन में कभी झूठ ना बोला हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा बोला जाने वाला झूठ कौन सा है? जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब विश्व में सबसे ज्यादा कौन सा अनाज खाया जाता है? मिली जानकारी के मुताबिक दुनिया में सबसे अधिक खाया जाने वाला अनाज चावल है तो कुछ रिपोर्ट में इसका जवाब गेहूं का आटा बताया गया है। दुनिया में सबसे अधिक नापसंद की जाने वाली सब्जी कौन सी है? दुनिया में सबसे अधिक नापसंद की जाने वाले सब्जी करेला है। दुनिया की सबसे बड़ी इमारत कौन सी है? दुनिया की सबसे बड़ी इमारत का नाम बुर्ज खलीफा है, यह दुबई में मौजूद है। दुनिया की सबसे बड़ा ऑफिस कौन सी है? दुनिया की सबसे बड़ा ऑफिस है सूरत डायमंड बोर्स यह भी पढ़ें : किस देश में आपत्तिजनक इशारों और अपशब्दों का प्रयोग है गैरकानूनी? जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब दुनिया का सबसे गरीब देश कौन सा है? एक आंकड़े के अनुसार, दक्षिण सूडान दुनिया का सबसे गरीब देश है। मुंबई में सबसे महंगा घर किसका है? रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया मुंबई का ही नहीं बल्कि भारत का सबसे महंगा घर है। दुनिया में सबसे ज्यादा बोला जाने वाला झूठ कौन सा है? एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में 'मैं ठीक हूं, तुम ठीक हो जाओगे' सबसे अधिक बोला जाने वाला झूठ है यह भी पढ़ें : हलाला के बाद वापस कर दी जाती है बेगम, खतना स्पेशलिस्ट विजिटिंग कार्ड वायरल होने से परेशान दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत कौन सी है? दुबई में 'म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर' का उद्घाटन किया गया जिसे 'दुनिया की सबसे सुंदर इमारत' कहा जा रहा है। भारत की सबसे ऊंची इमारत का नाम जानते हैं? पैलेस रॉयल या पलाइस रोयाल भारत की सबसे बड़ी इमारत है, यह मुंबई के वर्ली में स्थित है। इस बिल्डिंग का काम पूरा होने के बाद इसमें 120 अपार्टमेंट होंगे। भारत का सबसे महंगा फ्लैट कौन सा है? भारत का सबसे महंगा घर बिजनेसमैन एसके जिंदल का है यह फ्लैट मुंबई के नेपियन सी रोड पर स्थित तहनी अपार्टमेंट में है, जिसकी कीमत 39 करोड़ रुपए बताई गई थी।


Topics:

---विज्ञापन---