---विज्ञापन---

हलाला के बाद वापस कर दी जाती है बेगम, खतना स्पेशलिस्ट विजिटिंग कार्ड वायरल होने से परेशान

Kanpur Maulana Visiting Card Viral : कानपुर के मौलाना का विजिटिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि हमारे यहां बेगम हलाला के बाद तुरंत वापस कर दी जाती है। यह विजिटिंग कार्ड अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 18, 2024 17:39
Share :
kanpur Maulana
कानपुर के मौलाना का विजिटिंग कार्ड वायरल

Kanpur Maulana Visiting Card Viral: कानपुर के एक खतना स्पेशलिस्ट का विजिटिंग कार्ड वायरल हो रहा है। खतना स्पेशलिस्ट हाजी लल्लू का कहना है कि इस विजिटंग कार्ड के वायरल होने के पीछे किसी की शरारत है। विजिटिंग कार्ड को एडिट कर उसमें ऐसी बातें लिख दी गईं कि खुद हाजी लल्लू भी परेशान हो गए हैं। उहोंने पुलिस से इसकी शिकायत की है।

सोशल मीडिया पर हाजी लल्लू का एक विजिटंग कार्ड वायरल हो रहा है। इस विजिटिंग कार्ड पर लिखा है कि अब्दुल रशीद खतना स्पेशलिस्ट, इसके बाद उनका फोन नंबर और पता लिखा हुआ है। लेकिन दूसरी तरफ लिखा है ‘हमारे यहां बेगम हलाला के बाद तुंरत वापस कर दी जाती है’।

---विज्ञापन---

वायरल हो रहा विजिटिंग कार्ड 

हाजी लल्लू का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये विजिटिंग कार्ड फेक है। किसी ने शरारत करते हुए इसे एडिट किया और यह बातें लिख दी हैं। ओरिजनल विजिटिंग कार्ड पर उन्होंने खुद को सिर्फ ‘खतना स्पेशलिस्ट’ बताया गया है। जबकि विजिटिंग कार्ड के दूसरी तरफ लिखा है कि खाना बनवाने के लिए संपर्क करें। विजिटिंग कार्ड पर अब्दुल रशीद की फोटो भी लगी हुई है।


बताया जा रहा है कि इस विजिटिंग कार्ड के वायरल होने के बाद उन्हें तरह तरह फोन आ रहे हैं । इससे परेशान अब्दुल रशीद ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने शरारत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

kanpur Maulana Viral Video

मौलाना का असली विजिटिंग कार्ड

जानकारी के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि मौलाना ने अभी तक कोई भी शिकायत नहीं दी है, शिकायत मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि सोशल मीडिया पर उनका एडिट किया हुआ पोस्टर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : शादी के बाद ‘सुहागरात’ की बनाई थी रील, यूजर्स ने कमेंट में निकाली भड़ास जब शर्म हुई फील

मौलाना का कहना है कि वह सिर्फ खतना करते हैं और इसके लिए वह पूरे कानपुर में प्रसिद्द है लेकिन किसी ने एडिट कर उनका पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है, जो काफी समय से वायरल हो रहा है। इससे वह काफी परेशान हो गए हैं। विजिटंग कार्ड में हलाला जुड़ा होने की वजह से कई सवाल उठने लगे तो मौलाना ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही है।

क्या होता है हलाला?
जानकारी के मुताबिक, इस्लाम में यदि पुरुष औरत को तीन तलाक दे देता है और फिर वह उसी शादी करना चाहता है तो औरत को किसी दूसरे पुरुष से विवाह करना होता है, इसी प्रक्रिया को हलाला कहा जाता है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 18, 2024 05:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें