Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

ऐसी कौन सी चीज है,जो ठंडे पानी में मिलते ही गर्म हो जाती है? यहां जानें जवाब

General Knowledge : क्या आप ऐसे जानवर के बारे में जानते हैं तो गुनगुनाते हुए बातचीत करता है? ऐसी कौन सी चीज है, जो ठंडे पानी को भी गर्म कर देती है? आइये ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब जानते हैं।

General Knowledge : क्या आपको पता है कि कौन सी ऐसी चीज है जो पानी में डालने के बाद गर्म हो जाती है?  पानी के अंदर कितने समय इंसान सांस रोकने का रिकॉर्ड बना चुका है? ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब हम आपको बताने जा रहे हैं। सवाल : क्या जुड़वा बच्चों के फिंगरप्रिंट एक जैसे होते हैं? जवाब : नहीं, जुड़वा बच्चों के फिंगरप्रिंट एक जैसे नहीं होते हैं। सवाल : टाई पहनने से इंसान पर क्या फर्क पड़ता है? जवाब : 2018 में एक अध्ययन में पाया गया कि नेकटाई पहनने से आपके मस्तिष्क में रक्त का प्रवाह 7.5 प्रतिशत तक कम हो सकता है। सवाल : क्या हंसते-हंसते किसी की जान जा सकती है? जवाब : जी हां, हसंते हुए इंसान की मौत हो सकती है। अधिक हंसी के कारण दिल का दौरा या दम घुटने की समस्या हो सकती है। सवाल : दुनिया की सबसे तितली का आकार क्या है? जवाब : दुनिया की सबसे बड़ी तितली के पंखों का फैलाव 31 सेमी है। यह क्वीन एलेक्जेंड्रा प्रजाति की तितली है, जिसका नाम बर्डविंग है। सवाल : पानी में सबसे अधिक समय सांस रोकने का रिकॉर्ड कितना है? जवाब : 31 मार्च, 2011 को क्रोएशियाई गोताखोर ने 24 मिनट 33 सेकंड तक पानी के अंदर सांस रोककर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। यह भी पढ़ें : तिरुपति बालाजी में क्यों निकलवाते हैं बाल? मंदिर से जुड़े फैक्ट्स सुन चकरा जाएगा दिमाग सवाल : कौन से जानवर आपस में बात करते के लिए गुनगुनाते हैं? जवाब : जिराफ एक दूसरे से संवाद करने के लिए गुनगुनाते हैं। सवाल : आपका दिमाग दिन भर में कितनी कैलोरी जलाता है? जवाब : मस्तिष्क प्रतिदिन औसतन 400-500 कैलोरी जलाता है। यह आपकी कुल जरूरी ऊर्जा का लगभग पांचवां हिस्सा है। सवाल : ऐसी कौन सी चीज है, जो पानी में डालते ही गर्म हो जाती है? जवाब : बुझा हुआ चूना, पानी में डालने पर गर्म हो जाता है। इसका नाम कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड, क्विक लाइम है। यह भी पढ़ें : नोटों पर महात्मा गांधी से पहले किसकी फोटो छपती थी? जान लें जवाब


Topics:

---विज्ञापन---