TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

कहां मूंछ वाले मर्द महिलाओं को नहीं कर सकते Kiss ? जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब

General Knowledge:  क्या आप जानते हैं कि कहां दाढ़ी और मूछ वाले लोग महिलाओं को Kiss नहीं कर सकते हैं? ऐसे ही दिलचस्प सवालों की लिस्ट हम आपके के लिए लेकर आए हैं।

General Knowledge
General Knowledge:  क्या आपको पता है कि किस देश में मूंछ वाले मर्द, महिलाओं को Kiss नहीं कर सकते ? शायद ही आपके पास इसकी जानकारी हो। हम रोज आपके लिए ऐसे ही सवालों की लिस्ट लेकर आते हैं तो दिलचस्प होते हैं और सामान्य ज्ञान से जुड़े हुए होते हैं। आइये देखते हैं ऐसे ही कुछ दिलचस्प सवालों की लिस्ट कहां महिलाएं पुरुषों की तस्वीर के सामने भी कपड़े नहीं बदल सकतीं? ओहियो के ऑक्सफोर्ड में किसी मर्द की तस्वीर के सामने कपड़े बदलना गैरकानूनी है। कैक्टस को काटना कहां गैरकानूनी है? एरिजोना में कैक्टस काटना गैरकानूनी है। अपराधियों को 25 साल लंबी जेल की सजा हो सकती है। बिना शर्ट पहने कहां के लोग ड्राइविंग नहीं कर सकते ? थाईलैंड में शर्टलेस होकर कार चलाना अपमानजनक माना जाता है। रात दस बजे के बाद कहां फ्लश करना गैरकानूनी है? स्विट्जरलैंड में रात 10:00 बजे के बाद शौचालय में फ्लश करना एक अपराध है। स्कर्ट पहनने पर कहां रोक है? इटली में पुरुषों का सार्वजनिक रूप से स्कर्ट पहनना एक गंभीर मुद्दा है और इसके लिए गिरफ्तारी भी हो सकती है। यह भी पढ़ें : किस जानवर को खिलाया जाता है जिंदा सांप? जानिए ऐसे ही रोचक सवालों के जवाब बेली डांस करना कहां गैरकानूनी है? मिस्र में पुरुषों के बेली डांस करने पर मनाही है। कहां की महिलाओं के टोपी पर प्रतिबंध है? मेडागास्कर में गर्भवती महिलाओं को टोपी पहनने पर प्रतिबंध है। बड़ी दाढ़ी और मूंछ वाले लोगों किस नहीं कर सकते, कहां? नेवादा के जिन पुरुषों की मूंछें बढ़ी हुई हैं, उन्हें महिलाओं को चूमने से कानूनी तौर पर मनाही है। यह भी पढ़ें : किस देश में बिना नहाए बिस्तर पर जाना है गैरकानूनी? जानें ऐसे ही रोचक सवालों के जवाब विश्व में इंटरनेट का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता कौन सा देश है? एक रिसर्च के अनुसार, चीन में सबसे अधिक इंटरनेट यूजर हैं। बाघ की दहाड़ कितनी दूर तक सुनी जा सकती है? बाघ की दहाड़ दो मील दूर तक सुनी जा सकती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.