---विज्ञापन---

किस जानवर को खिलाया जाता है जिंदा सांप? जानिए ऐसे ही रोचक सवालों के जवाब

General Knowledge: क्या आप जानते हैं कि किस जानवर को जिंदा सांप खिलाया जाता है और क्यों?जाने ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 16, 2024 08:23
Share :
General Knowledge
General Knowledge

General Knowledge:  ऐसे कई सवाल हैं, जिनका जवाब शायद ही हमें पता हो। ऐसे ही कुछ दिलचस्प सवालों की लिस्ट हम आपके सामने लेकर आए हैं। क्या आपको पता है कि किस जानवर को जिंदा सांप खिलाया जाता है और क्यों? जानिए ऐसे ही कई दिलचस्प सवालों के जवाब!

क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं?
क्रिकेट को हिंदी में ‘गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता’ कहते हैं।

---विज्ञापन---

कुत्तों की औसत उम्र क्या है?
कुत्तों की औसत उम्र 10 से 13 साल मानी जाती है।

ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती है?
पसीना।

---विज्ञापन---

क्या आप जानते हैं कि किस फल में सबसे अधिक फाइबर पाया जाता है?
संतरा में सबसे ज्यादा फाइबर पाया जाता है।

वह कौन सा पौधा है जो सबसे तेजी से बढ़ता है?
बांस ऐसा पौधा है, जो सबसे तेजी से बढ़ता है।

जीभ की जगह पैरों से कौन सा जीव स्वाद लेता है?
तितली ऐसा जीव है, जो जीभ की जगह पैरों से स्वाद लेती है।

यह भी पढ़ें : किस देश में बिना नहाए बिस्तर पर जाना है गैरकानूनी? जानें ऐसे ही रोचक सवालों के जवाब

मशहूर टूथपेस्ट कंपनी Colgate किस देश की कंपनी है?
Colgate अमेरिका की कंपनी है।

किस जानवर को जिंदा सांप खिलाया जाता है और क्यों?
ऊंट ऐसा जानवर है, जिसे जहरीला सांप भी खिला दिया जाता है। ऊंट का मुंह खोलने के बाद उसमें जिंदा सांप डाल दिया जाता है और फिर पानी भर दिया जाता है। इससे सांप अंदर चला जाता है। कहते हैं कि ऊंट को Hyam नाम की बीमारी होती है, जिससे बचाने के लिए ऊंट के मालिक सांप खिलते हैं।

यह भी पढ़ें : दूध में कौन सा विटामिन नहीं होता? जानें ऐसे ही रोचक सवालों के जवाब

सोते वक्त भी किस जानवर की आंखें खुली रहती हैं?
मगरमच्छ वह जानवर है, जिसकी आंखें सोते वक्त भी खुली रहती हैं।

“बनारस हिंदू विश्वविद्यालय” की स्थापना किसने की थी?
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना मदन मोहन मालवीय ने की थी।

 

 

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 16, 2024 08:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें