---विज्ञापन---

फ्लाइट में सबसे गंदा स्थान कौन-सा होता है? जवाब सुन चकरा जाएगा दिमाग

General Knowledge : क्या आप जानते हैं कि फ्लाइट में सबसे गंदा स्थान कौन सा होता है? ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Sep 19, 2024 11:37
Share :

General Knowledge : जब हम फ्लाइट से यात्रा करते हैं तो हमें सबकुछ चमकता हुआ दिखाई देता है. ऐसा प्रतीत होता है कि सबकुछ एक दम नया और फ्रेश है लेकिन क्या आपको पता है कि फ्लाइट में सबसे गंदी जगह कौन सी होती है? अगर आप टॉयलेट का नाम लेने जा रहे हैं तो रुक जाइए, ये गलत जवाब है. ऐसे ही सवालों के जवाब आपको बताने जा रहे हैं।

सवाल : भारत का सबसे गंदा शहर कौन सा है?
जवाब : स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के मुताबिक, पश्चिम बंगाल का हावड़ा भारत का सबसे गंदा शहर है।

---विज्ञापन---

सवाल : ऐसा कौन सा सागर है जिसमें मछली नहीं पाई जाती है?
जवाब : डेड सी यानी मृत सागर में मछली और किसी तरह के पौधे नहीं हैं।

सवाल : भारत में कुत्ते का मंदिर कहां है?
जवाब : रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में कुत्ते के मंदिर बने हुए हैं।

---विज्ञापन---

सवाल : हाथी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
जवाब : हाथी के मुंह में 26 दांत होते हैं।

सवाल : भारत के अलावा बाघ किन देशों का राष्ट्रीय पशु है?
जवाब : बाघ वियतनाम, बांग्लादेश, दक्षिण कोरिया और मलेशिया का भी राष्ट्रीय पशु है।

सवाल : सांपों का देश किसे कहा जाता है?
जवाब : सांपों का देश ब्राजील को कहा जाता है, यहां सबसे अधिक सांप पाए जाते है। कहा जाता है कि ब्राजील के साओ पाउलो शहर से 90 मील दूर स्नैक आइलैंड नाम का द्वीप है, यहां 4,000 से ज्यादा सांप पाए जाते हैं। वहीं टापू इल्हा डा क्युईमाडा पर दुनिया के सबसे खतरनाक सांप पाए जाते हैं।

सवाल : फ्लाइट में सबसे गंदा स्थान कौन-सा होता है?
जवाब : ट्रैवलमैथ द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार, ट्रे टेबल में प्रति वर्ग इंच 2,155 कॉलोनी बनाने वाले बैक्टीरिया यूनिट (CFU) पाए गए। इसकी तुलना में, फ्लशिंग टॉयलेट बटन में उसी क्षेत्र में केवल 265 CFU थे. ऐसे में सबसे गंदा स्थान ट्रे टेबल को माना गया है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Sep 19, 2024 11:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें