---विज्ञापन---

Gaurhav Nagar: एक इंजीनियर ने यूट्यूब और ott पर लूट ली महफिल

एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध और सुप्रसिद्ध वेब सीरीज़ सौराष्ट्र को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। इस वेब सीरीज़ में डेब्यू करने वाले फ़रीदाबाद के गौरव नागर जो कि 36 साल के हैं। गौरव ने प्रामाणिक रूप से इस सीरीज़ के पात्र बाबूज़ी के साथ सही न्याय करते हुए सटीक और उम्दा भूमिका निभाई है। […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 28, 2023 23:17
Share :
Gaurhav Nagar

एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध और सुप्रसिद्ध वेब सीरीज़ सौराष्ट्र को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। इस वेब सीरीज़ में डेब्यू करने वाले फ़रीदाबाद के गौरव नागर जो कि 36 साल के हैं। गौरव ने प्रामाणिक रूप से इस सीरीज़ के पात्र बाबूज़ी के साथ सही न्याय करते हुए सटीक और उम्दा भूमिका निभाई है।

पेशे से टेक्सटाइल इंजीनियर गौरव नागर देश विदेश की यात्रा करना पसंद करते हैं। गौरव का कहना है कि बचपन से ही मुझे घूमने फिरने का शौक रहा है। मैं पूरी दुनिया घूमना चाहता हूं। नए लोगों से मिलना चाहता हूं। विश्व की सांस्कृतिक विविधता देखना चाहता हूं, अलग-अलग जगह के अलग-अलग व्यंजनों का अनुभव करना चाहता हूं और नई अनदेखी जगहों की तलाश करना चाहता हूं।

---विज्ञापन---

सौराष्ट्र सीरीज में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, गौरव कहते हैं कि जब मैंने पहली बार सीरीज की स्क्रिप्ट सुनी, तब से ही मैं बाबू जी के पात्र की भूमिका निभाने के लिए बहुत उत्साहित था।

इसी के साथ गौरव अपनी यूट्यूब यात्रा के बारे में बताते हुए कहते हैं कि पूरी दुनिया की यात्रा करना मेरा बचपन से ही एक सपना था। अपने सपनों को पूरा करने के लिए मैंने कई प्रयास किए और 2013 में अपना पासपोर्ट बनवाया। मैंने अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय यात्रा की और मेरे एक मित्र ने सुझाव दिया कि मैं एक ट्रैवल ब्लॉग चैनल शुरू करूं और अपने यात्रा वीडियो वहां लोगों के लिए रखूं, जो समुंदर पार स्थित विदेशों की यात्रा नहीं कर सकते।

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि गौरव ने अब तक 25 अलग-अलग देशों की यात्रा की है और अपने चैनल गौरव नागर पर अपने तरह तरह के अनुभव साझा किए हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 28, 2023 08:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें