गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शंस ने हाल ही में जावेद अली और सौमी शैलेश द्वारा गाया गया नया ‘काहे बिसरायो’ को रिलीज किया है। वही इस गाने को राजीव रुइया ने निर्देशित किया है। इस गाने में रवि भाटिया व काजल चौहान ने प्रेमियों के प्यार और ब्रेकअप की दिल को छू लेने कहानी को शानदार तरीके प्रदर्शित किया है।
गजेंद्र श्रीवास्तव द्वारा निर्मित इस गाने में कोरियोग्राफी दिनेश साहनी और नीतू पांडे के शब्द इस गाने को और ज्यादा मार्मिक बनाती दिखती है। वही दुनिया भर के प्रेमिओं को ये ‘काहे बिसरायो’ बेहद पसंद आने वाला है इसमें प्रवीण हीरा ने संगीत और यूजीन डिसूजा की सिनेमैटोग्राफी भी देखने को मिल रही है।
वही इस गाने के प्रोडक्शन के एक कार्यक्रम भी रखा था इस दौरान इसमें कलाकारों और उनके सहयोगीयों को उनके कार्य के लिए ट्रॉफी से भी सम्मानित किया गया। यह गाना छत्तीसगढ़ की सुरम्य पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें वही सुन्दरता को दिखाया गया है
गजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा की हम दर्शकों के लिए नया गाना ‘काहे बिशरायो’ को रिलीज किया है। इस गाने में प्रेमियों के रिश्तों को लेकर दिखाया गया है जिसमे रवि भाटिया और काजल चौहान ने इस गाने में अभिनय किया है। ये गाने को लेकर दर्शक काफी प्रशंसा कर रहे हैं।