TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

पिता की चिता की ‘राख’ को सिगरेट बनाकर फूंका, जन्म देने वाले की आखिरी इच्छा अनोखी

Weird News : एक यूट्यूबर ने अपने पिता की राख पर भांग के पौधे उगाए और फिर भाग का सिगरेट बनाई और उसको पीती है। लड़की खुद इसका खुलासा किया है कि वो आखिर ऐसा क्यों करती है।

Weird News : अपने मां-बाप की आखिरी इच्छा हर औलाद पूरा करना चाहता है। कोशिश होती है कि ऐसा काम करे कि मां बाप की आत्मा को शांति मिले और मरने के बाद जो वो चाहते थे, वो पूरा हो सके। एक बेटी ने बाप की अस्थियों पर भांग उगाई और फिर सिगरेट बनाकर फूंकने लगी। सुनने में यह बहुत अजीब लग रहा है लेकिन सच ये है कि लोग इस लड़की की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आज हम जिस लड़की की बात करने जा रहे हैं, वो एक फेमस यूट्यूबर है। उसका नाम रोसन्ना पैंसिनो है। उसने अपने नए वीडियो में अपने पिता की आखिरी इच्छा के बारे में बात की और यह भी बताया कि कैसे उसने अपने पिता की अस्थिओं पर गांजे का पौधा उगाया। पैंसिनो ने अपने वायरल वीडियो में कहा, "मेरे पिता एक बदमाश और थोड़े विद्रोही थे और मैं उनके पदचिन्हों पर चलूंगी। रोसन्ना पैंसिनो ने अपने वीडियो के शुरुआत में कहा कि पिता के निधन से पहले उन्होंने मुझे और मेरी मां को बताया कि वह चाहते हैं कि हम उनकी राख के साथ क्या करें और पहले तो मेरी मां थोड़ी हिचकिचा रही थीं। यूट्यूबर ने कहा कि उनके पिता की मृत्यु पांच साल पहले ल्यूकेमिया से हुई थी और अब उन्हें लगा कि उन्हें उनकी अंतिम इच्छा का सम्मान करना चाहिए। कई साल पहले उन्होंने मुझसे और मेरी मां से कहा कि वह चाहते हैं कि हम उनकी राख लें, उसे मिट्टी में मिला दें और एक मारिजुआना का पौधा उगाए। रोसन्ना पैंसिनो ने बताया कि हमने ऐसा ही किया और हमारे पास एक फोटो और वीडियो भी हैं। यह बहुत ही भावनात्मक और विशेष था और मुझे खुशी है कि उनकी इच्छा पूरी कर सके। इसके लिए हमने भांग उगाने वाले से संपर्क किया और घर में ही उनकी राख पर पौधा लगवाया। यह भी पढ़ें : लेट हुई फ्लाइट तो रील के लिए प्रैंक करने लगा यात्री, यूजर्स ने लगाई लताड़ लड़की ने बताया कि हमने हाल ही में भांग के पौधे की कटाई की है। मेरे पास एक प्यारा सा कैरी केस है और मेरे एक दोस्त ने मुझे इन्हें रोल करने में मदद की। उसने सिगरेट को दिखाते हुए बताया कि ये न प्यारे हैं, बल्कि उन्हें गुलाबी रोलिंग पेपर से रोल किया गया है इसलिए वे सेट से भी मेल खाते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---