---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

फेमस डांसर ने मुंडवाया अपना सिर, उमड़ पड़ा आंसुओं का सैलाब

Famous American dancer shaved her head: अमेरिका फेमस वेल्श पेशेवर बॉलरूम और लैटिन अमेरिकी डांसर एमी डाउडेन स्तन कैंसर पीड़ित है। इन दिनों वह सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं, इसी वजह उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इसमें वीडियो में डाउडेन काफी भावुक नजर आ रही है। […]

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 21, 2023 22:17
फेमस डांसर ने मुंडवाया अपना सिर, उमड़ पड़ा आंसुओं का सैलाब

Famous American dancer shaved her head: अमेरिका फेमस वेल्श पेशेवर बॉलरूम और लैटिन अमेरिकी डांसर एमी डाउडेन स्तन कैंसर पीड़ित है। इन दिनों वह सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं, इसी वजह उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इसमें वीडियो में डाउडेन काफी भावुक नजर आ रही है। उन्हें कैंसर इलाज के लिए अपने सिर के बाल मुंडवाने पड़े। वीडियो दिखाई दे रहा है कि वह अपने बालों को कटाने के लिए अपने प्रियजनों से कहती हैं। हालांकि, एमी बहादुरी भरी अपने आँसू पोंछती हुए देखती हैं। बता दें कि एमी को 2023 में स्तन कैंसर और ‘एक अन्य प्रकार के कैंसर’ का पता चला था।

वीडियो में एमी काफी भावुक नजर आ रही

33 वर्षीय एमी ने अपनी कीमोथेरेपी उपचार के बीच प्रशंसकों के साथ बहादुरी ये वीडियो साझा किया है। साथ ही उन्होंने स्वीकार किया है कि यह “अब तक का सबसे कठिन कदम” है। वीडियो में एमी काफी भावुक नजर आ रही है। एमी अपने बाल कटवाने से पहले प्रियजनों के साथ सेल्फी भी खिंचवाती है और इसके बाद बारबर हेयर उनके सिर के सभी बालों को काट देता है। जब एमी के हेयरड्रेसर ने बाल काट दिए तो दोनों काफी भावुक दिखते हैं। हालांकि, वीडियो खत्म होने से पहले आत्मविश्वास के साथ एमी मुस्कान देती हुई देखी जा सकती हैं।

---विज्ञापन---

उमड़ पड़ा आंसुओं का सैलाब

एमी ने इंस्टाग्राम से पोस्ट की वीडियो के कैप्शन में अब तक का सबसे कठिन कदम। मैंने इसे बचाने की पूरी कोशिश की। मुझे पता है कि यह केवल बाल हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों में मुझे ऐसा महसूस हुआ है कि मुझसे बहुत कुछ छीन लिया गया है। जिसके कारण मैं महसूस नहीं कर पा रही हूं। मैं डांसिंग को मिस कर रही हूं। मैं सिर्फ अपने बालों के साथ अपनी पहचान बनाए रखना चाहती थी और मैंने खुद से कहने की कोशिश की कि यह नहीं चलेगा।

 

---विज्ञापन---
First published on: Sep 21, 2023 10:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.