TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

ENG vs SA: बहुत आगे निकल गया युवराज सिंह से 6 छक्के खाने वाला गेंदबाज, टेस्ट में की ग्लेन मैक्ग्रा की बराबरी

नई दिल्ली: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने शनिवार को करियर की एक और उपलब्धि हासिल की। ब्रॉड ऑस्ट्रेलियाई महान ग्लेन मैकग्रा की बराबरी करते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए। ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केनिंगटन के द ओवल […]

नई दिल्ली: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने शनिवार को करियर की एक और उपलब्धि हासिल की। ब्रॉड ऑस्ट्रेलियाई महान ग्लेन मैकग्रा की बराबरी करते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए। ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केनिंगटन के द ओवल में अपने पक्ष के तीसरे और अंतिम टेस्ट के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। मैच में गेंदबाज ने रेयान रिकेल्टन (11), खाया जोंडो (23), केशव महाराज (18) और एनरिक नॉर्टजे (7) के विकेट लिए। अभी पढ़ें फिर आ रहे हैं 'सुपरहीरो' एमएस धोनी, 'अथर्व: द ओरिजिन' कॉमिक बुक के रूप में रीलॉन्च ब्रॉड ने 12.2 ओवर में 3.32 के इकॉनमी रेट के साथ 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वह अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में छठे सबसे सफल गेंदबाज हैं, जिन्होंने 159 टेस्ट में 27.84 की औसत और 2.94 की इकॉनमी रेट से 563 विकेट लिए हैं। एक पारी में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा 8/15 है। मैक्ग्रा के नाम 563 विकेट वहीं मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट में 563 विकेट लिए हैं। उनके ये विकेट 21.64 के औसत और 2.49 के इकॉनमी रेट से आए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा 8/24 है। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन खेल के लंबे प्रारूप में सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 175 टेस्ट में 26.24 की औसत और 2.79 की इकॉनमी रेट से 665 विकेट लिए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा 7/42 है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल गेंदबाज श्रीलंकाई स्पिन महान मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 800 विकेट चटकाए हैं। दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई स्पिन जादूगर शेन वार्न के नाम 708 विकेट दर्ज है। एंडरसन के नाम 665, भारतीय स्पिन दिग्गज अनिल कुंबले के नाम 619 और मैकग्रा के नाम 563 विकेट दर्ज हैं। इंग्लैंड ने ली 36 रनों की लीड मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए दक्षिण अफ्रीका को 36.2 ओवर में केवल 118 रन पर आउट कर दिया। केवल खाया जोंडो (23) और मार्को जानसेन (30) ही कुछ अच्छी पारियां खेल सके। इंग्लिश पेस अटैक ने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया, जिसमें ओली रॉबिन्सन ने 5/49 जबकि ब्रॉड ने 4/41 का स्कोर किया। एंडरसन को एक विकेट मिला। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 36 रनों की लीड ले ली है। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---