---विज्ञापन---

बुजुर्ग महिला सलवार में छुपाकर ले जा रही थी ड्राई फ्रूट्स के पैकेट और ग्रॉसरी आइटम, चेकिंग के दौरान पकड़ी गई, देखिए Video

Elderly woman exposed steel dry fruits and grocery items from Mall: सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें महिला अपनी सलवार में मॉल से सामान चोरी कर ले जा रही थी।

Edited By : khursheed | Updated: Dec 11, 2023 16:50
Share :
बुजुर्ग महिला सलवार में छुपाकर ले जा रही थी ड्राई फ्रूट्स के पैकेट और ग्रॉसरी आइटम, चेकिंग के दौरान पकड़ी गई, देखिए Video

Elderly woman exposed steel dry fruits and grocery items from Mall: सोशल मीडिया पर कई दिनों पहले आंध्र प्रदेश की दुकानों से महिलाओं द्वारा साड़ियां चोरी करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। जब पुलिस को इस बारे में पता चला तो वे भी हैरान रह गए। महिलाओं के गैंग ने कपड़ों में छुपाकर लाखों रुपए की साड़ियों की चोरी कर ली थी। पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन की, तब आरोपी महिलाओं ने साड़ियों के बंडल को स्टेशन के बाहर छोड़ दिए ताकि उनके खिलाफ एक्शन न हो। सोशल मीडिया पर इस तरह के फुटेज सामने आते रहते हैं। अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला ने चोरी की हद ही पार कर दी। उसने अपनी सलवार के अंदर कई सारे ड्राई फ्रूट्स के पैकेट और ग्रॉसरी आइटम छुपा लिया।

सलवार के अंदर कई सारे कपड़ों में छुपाया सामान

इस वीडियो को एक्स पर Rumaisa Anam नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। साथ ही कथित तौर पर दावा किया जा रहा कि महिला ने किसी मॉल से चोरी कर अपनी सलवार में सामान छुपा लिया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुजुर्ग महिला की जब तलाशी ली जाती है तो उसकी सलवार के अंदर कई सारे ड्राई फ्रूट्स के पैकेट और कई सारा सामान निकलता है। महिला की जब अच्छी तरह चेकिंग की जाती है तो उसने सलवार के अंदर भी कई सारे कपड़े पहन रखे थे, जिसमें चोरी किए सामान को छुपाकर रख गया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: स्टेज पर दुल्हन वरमाला के लिए तैयार थी, लेकिन दूल्हे राजा ने सरेआम रख डाली कैसी डिमांड Video में देखें

 

ये भी पढ़ें: यहां बिना किसी स्टाफ के चलता है पूरा रेस्टोरेंट, फूड ब्लॉगर का वीडियो हुआ वायरल

नेटिजंस ने दिए रिएक्शन

इस वीडियो को देखकर हर कोई कह रहा है कि महिला ने चोरी करने के लिए कितना दिमाग लगाया। लेकिन उसकी तरकीब काम नहीं आई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे अब तक 1.6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बुजुर्ग महिला की करतूत देखने के बाद नेटिजंस ने वीडियो के नीचे कमेंट कर अपने रिएक्शन दिए हैं। एक शक्स ने लिखा कि बेचारी महिला ने चोरी करने के लिए कितना दिमाग लगाया, लेकिन आखिर पकड़ी गई। बता दें कि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं कि यह वीडियो कब का है और बुजुर्ग महिला कौन है।

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Dec 11, 2023 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें